देहरादून में कांग्रेस संगठन सृजन अभियान का शुभारंभ कार्यकर्ताओं की राय से होंगे जिला और महानगर अध्यक्षों का चयन

देहरादून : कांग्रेस पार्टी ने संगठन सृजन अभियान के तहत राजधानी देहरादून से नए चरण की शुरुआत की। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) पर्यवेक्षक और तमिलनाडु से सांसद मणिकम टैगोर ने प्रेस वार्ता में बताया कि अब पार्टी में जिला और महानगर अध्यक्षों का चयन जमीनी कार्यकर्ताओं की राय से होगा। टैगोर ने कहा कि इस प्रक्रिया से चुने गए अध्यक्ष न केवल संगठन का नेतृत्व करेंगे, बल्कि चुनाव सहित पार्टी के सभी महत्वपूर्ण निर्णयों में उनकी अहम भूमिका होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कोई इलेक्शन नहीं बल्कि स्वस्थ सिलेक्शन प्रक्रिया है, जो कांग्रेस को और अधिक संगठित व सक्रिय बनाएगी। चार राज्यों में एक साथ अभियान यह संगठन सृजन अभियान उत्तराखंड, पंजाब, झारखंड और उड़ीसा में एक साथ शुरू हुआ है और यह लगातार दो सप्ताह तक चलेगा। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, चुनाव लड़ चुके नेताओं और समाज के विभिन्न वर्गों से संवाद कर संभावित नामों का पैनल हाईकमान को भेजा जाएगा।
टैगोर ने कहा कि हरियाणा और गुजरात समेत कई राज्यों में यह प्रयोग पहले ही सफल हो चुका है और आने वाले महीनों में इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।
भाजपा पर साधा निशाना
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए टैगोर ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से हो रही वोटों की हेराफेरी का पर्दाफाश कर दिया है, जिससे भाजपा बौखलाहट में है।
उन्होंने यह भी कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का महिलाओं के लिए असुरक्षित शहरों में शामिल होना डबल इंजन सरकार की नाकामी को दर्शाता है। बैठकें और कार्यक्रम प्रदेश प्रभारी और पूर्व विधायक रंजीत सिंह रावत ने बताया कि 3 सितंबर को महानगर पदाधिकारियों की बैठक होगी, 4 और 5 सितंबर को ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की बैठकें आयोजित होंगी। इसके बाद 13 सितंबर तक पर्यवेक्षक समाज के विभिन्न वर्गों से राय लेकर अपनी रिपोर्ट एआईसीसी को सौंप देंगे। प्रेस वार्ता में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना, पर्यवेक्षक ताहिर अली, जोत सिंह रावत, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत, पूर्व विधायक हीरा सिंह बिष्ट, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला, कांग्रेस नेत्री गोदावरी थापली और महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी मौजूद रहे।
रिपोर्टर : प्रवचन सिंह
No Previous Comments found.