डीएम ने निभाया वादा,फुलेत और छमरौली गांव पहुंचा सितंबर माह का राशन

देहरादून : आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने तेज़ी दिखाई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष निर्देश पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने फुलेत और छमरौली गांव के ग्रामीणों से किया अपना वादा निभा दिया।
हाल ही में डीएम सविन बंसल 12 किलोमीटर पैदल चलकर इन गांवों तक पहुंचे थे और ग्रामीणों से आश्वासन दिया था कि सितंबर माह का खाद्यान्न हर हाल में पहुंचाया जाएगा। वादा निभाते हुए आज सुबह डीएम के निर्देश पर हेली सेवा के माध्यम से खाद्यान्न गांवों तक पहुंचाया गया।
खाद्यान्न भेजने की जिम्मेदारी अपर सिटी मजिस्ट्रेट अपूर्वा सिंह को सौंपी गई, जिन्होंने हेलीकॉप्टर से सामग्री भिजवाई। वहीं, मौके पर मौजूद स्पेशल तहसीलदार चमन सिंह ने ग्राउंड जीरो पर खाद्यान्न प्राप्त कर प्रभावित परिवारों में वितरण शुरू किया।
करीब 1500 की आबादी वाले फुलेत और छमरौली गांव में सितंबर माह का राशन न पहुँच पाने से ग्रामीण चिंतित थे। डीएम के त्वरित फैसले और मुख्यमंत्री की अनुमति के बाद अब राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई है। डीएम ने स्पष्ट किया है कि प्रभावितों की मदद युद्धस्तर पर जारी रहेगी और हर संभव राहत सामग्री समय पर पहुंचाई जाएगी।
रिपोर्टर : प्रवचन सिंह
No Previous Comments found.