पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदेशव्यापी धरना

देहरादून - यूके ट्रिपल एससी परीक्षा पेपर लीक प्रकरण को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार को पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। राजधानी देहरादून के गांधी पार्क में आयोजित विशाल धरने में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा ने ऐलान किया कि यदि पेपर लीक मामले की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से नहीं कराई गई तो कांग्रेस कार्यकर्ता 3 अक्टूबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। करण माहरा ने कहा कि भाजपा सरकार नकल माफिया को संरक्षण दे रही है। सख्त नकल विरोधी कानून के बावजूद परीक्षा का पेपर लीक होना साबित करता है कि या तो कानून कमजोर है या सरकार। उन्होंने आरोप लगाया कि “हाकम सिंह, संजय धारीवाल और धर्मेंद्र सिंह चौहान जैसे लोग भाजपा से जुड़े हैं और इन्हें सत्ता का संरक्षण प्राप्त है।” प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा हर मुद्दे का सांप्रदायीकरण करती है। “लैंड जिहाद, लव जिहाद और अब नकल जिहाद— भाजपा युवाओं के आंदोलन को बांटने और कमजोर करने के लिए धार्मिक ध्रुवीकरण कर रही है।” धरने को पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी, कांग्रेस एससी विभाग अध्यक्ष मदन लाल सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया। नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार बेरोजगार युवाओं के साथ छल कर रही है और नौकरियों की नीलामी करवा रही है। धरना स्थल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “वोट चोर गद्दी छोड़” और “पेपर चोर गद्दी छोड़” जैसे नारे लगाए। धरना समाप्ति पर कांग्रेस नेताओं ने राज्यपाल लेफ्टीनेंट जनरल गुरमीत सिंह को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष और एसपी सिटी प्रमोद को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि पेपर लीक प्रकरण की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई से कराई जाए। धरने में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।
संवाददाता - प्रवचन सिंह
No Previous Comments found.