Safe Drugs, Safe Life” अभियान के तहत मेडिकल स्टोरों पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और ड्रग विभाग की संयुक्त कार्यवाही

देहरादून : मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत के मामलों के बाद पूरे देश में दवाओं की गुणवत्ता और सुरक्षा को लेकर शासन-प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी क्रम में देहरादून जनपद में भी औषधि निरीक्षण और निगरानी अभियान को तेज़ कर दिया गया है।

इसी पहल के अंतर्गत माननीय जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून श्री प्रेम सिंह खिमाल के निर्देशन में आज "Safe Drugs: Safe Life" अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा ड्रग विभाग के साथ संयुक्त निरीक्षण अभियान चलाया गया।

निरीक्षण दल का नेतृत्व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सीमा डुँगराकोटी ने किया, जिनके साथ वरिष्ठ औषधि निरीक्षक श्री मनेन्द्र सिंह राणा, श्री विनोद जगुड़ी और श्रीमती निधि रतूड़ी, औषधि निरीक्षक, ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन देहरादून शामिल रहे।


कफ सिरप और दवाओं की जांच

निरीक्षण टीम ने देहरादून के न्यू रोड क्षेत्र में स्थित विभिन्न मेडिकल स्टोरों में दवाओं के रख-रखाव, फ्रीज तापमान डिस्प्ले, सीसीटीवी व्यवस्था, क्रय-विक्रय बिल, लाइसेंस व बैन हो चुकी कफ सिरप (Phenylephrine Hydrochloride, Chlorpheniramine Maleate & Dextromethorphan Hydrobromide) की जांच की।

ज्यादातर मेडिकल स्टोरों ने गाइडलाइन के अनुसार कफ सिरप को अलग कर रखा था, जबकि कुछ स्टोरों में अनियमितताएं पाई गईं। निरीक्षण टीम ने मौके पर ही कफ सिरप की पेटियों को सीलबंद किया और क्रय-विक्रय पर रोक लगाने के निर्देश दिए।

इन मेडिकल स्टोरों पर हुई कार्रवाई

अक्ष मेडिकल स्टोर, न्यू रोड — गाइडलाइन के विपरीत रैक में कफ सिरप रखे पाए गए। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्टोर का क्रय-विक्रय बंद कराया और 2 पेटियां सील कीं।

श्रीराम मेडिकोज, न्यू रोड — स्टोर में गंदगी, फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति व नारकोटिक दवाओं का रिकॉर्ड न दिखाने पर स्टोर का क्रय-विक्रय रोक दिया गया। 1 पेटी सील की गई।

फेयरडील कैमिस्ट — फार्मासिस्ट अनुपस्थित, फ्रीज में तापमान डिस्प्ले नहीं मिला। 2 पेटियां सील की गईं और चेतावनी जारी की गई।

जैन मेडिकल हॉल — सभी रिकॉर्ड व्यवस्थित, 7 चालू सीसीटीवी कैमरे पाए गए। गाइडलाइन के अनुसार कफ सिरप पहले से अलग रखी थी। 3 पेटियां सील की गईं।

सुरभि मेडिकल — तापमान डिस्प्ले नहीं मिला, लेकिन स्टोर ने कफ सिरप अलग रखी हुई थी। 2 पेटियां सील की गईं।

रिपोर्टर : प्रवचन सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.