अवैध अतिक्रमण पर दून पुलिस का डंडा, 158 पर रिपोर्ट और ₹70 हजार का जुर्माना

देहरादून : त्योहारी सीजन के मद्देनजर दून पुलिस ने शहर और ग्रामीण इलाकों में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर संचालित इस अभियान में मुख्य मार्गों, फुटपाथों और बाजारों में अतिक्रमण कर यातायात में बाधा उत्पन्न करने वालों पर त्वरित कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थानों, मुख्य मार्गों और बाजारों में दुकानों के बाहर सामान फैलाने, वर्कशॉप के बाहर वाहनों को सड़क पर खड़ा करने और पैदल मार्ग बाधित करने वालों के खिलाफ पुलिस ने चालान व रिपोर्ट दर्ज की। अभियान के परिणाम 152 बीएनएसएस के तहत 158 व्यक्तियों के विरुद्ध रिपोर्ट संबंधित मजिस्ट्रेट को भेजी गई। 81 पुलिस एक्ट के तहत 280 व्यक्तियों के चालान कर ₹70,000 का जुर्माना वसूला गया। 83 पुलिस एक्ट के तहत 85 व्यक्तियों के चालान माननीय न्यायालय को प्रेषित किए गए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने कहा कि त्योहारों के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था और आमजन के आवागमन में कोई बाधा न आए, इसके लिए अतिक्रमण करने वालों पर निरंतर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में मुख्य सड़कों और बाजारों की निगरानी करते रहें और सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें। पुलिस की अपील दून पुलिस ने आम नागरिकों और व्यापारियों से अपील की है कि वे त्योहारों के दौरान सार्वजनिक स्थलों, मुख्य मार्गों और फुटपाथों पर अतिक्रमण न करें। अतिक्रमण न केवल यातायात बाधित करता है बल्कि आमजन की सुरक्षा व सुविधा पर भी असर डालता है। सभी से अनुरोध है कि शहर को सुगम, सुरक्षित और अतिक्रमण मुक्त रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
रिपोर्टर : प्रवचन सिंह
No Previous Comments found.