पर्यटन की सभी विधाओं पर तेज गति से हो रहा है काम : सतपाल महाराज उदयपुर में राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के पर्यटन मंत्रियों के दो दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ

देहरादून :  पर्यटन क्षेत्र भारत के आर्थिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह न केवल रोजगार सृजन में सहायक है बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी प्रोत्साहित करता है। देवभूमि उत्तराखंड को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान दिलाने और युवाओं के लिए रोजगार एवं आजीविका के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार तेजी से कार्य कर रही है। यह बातें उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने उदयपुर में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के पर्यटन मंत्रियों के सम्मेलन’ में कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में नए-नए पर्यटन गंतव्यों का विकास किया जा रहा है, वहीं उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पर्यटन की सभी विधाओं पर तेज गति से काम हो रहा है। महाराज ने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन अब जल, थल और आकाश — तीनों क्षेत्रों में नए कार्यक्रमों के साथ आगे बढ़ रहा है।

थल एडवेंचर के अंतर्गत हाई अल्टीट्यूड मैराथन का आयोजन पवित्र आदि कैलाश (4700 मीटर) की ऊँचाई पर किया जा रहा है।
वॉटर एडवेंचर के तहत वॉटर फेस्टिवल और एको फेस्टिवल जैसे आयोजन किए जा रहे हैं, जिससे पर्यटकों को नई गतिविधियों का अनुभव मिलेगा। वहीं एयर एडवेंचर के अंतर्गत पहली बार बच्चों के लिए पैराग्लाइडिंग कोर्स शुरू किए जा रहे हैं, ताकि वे भविष्य में टैंडम पायलट बनकर पर्यटन क्षेत्र में नए अवसर प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि युवाओं को प्रशिक्षण देने पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है। थल अभियानों में बेसिक और एडवांस कोर्स के लिए युवाओं को स्पॉन्सरशिप दी जा रही है, जल अभियानों में फर्स्ट एड कोर्स तथा महिलाओं के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत सहित विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से आए पर्यटन मंत्रियों ने देश में सांस्कृतिक विरासत संरक्षण और पर्यटन विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

रिपोर्टर : प्रवचन सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.