सागर रघुवंशी ने किया मीटिंग का आयोजन

देहरादून : डॉ श्रीकांत शिंदे युवा नेता माननीय लोकसभा कल्याण सीट से दो बार मोदी सरकार में  सांसद बनते आ रहे आप युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हे एवं ऊर्जा का संचार हे समस्त शिव सैनिक आप में ब्रह्मलीन बालासाहेब ठाकरे जी की छवि देखता है आप जैसे यशस्वी सांसद एवं युवा शिवसेना नेता का देवभूमि उत्तराखंड की  समस्त जनता एवं युवा इकाई युवा शक्ति हार्दिक अभिनंदन एवं स्नेह प्रेरित करती है आपको मोदी सरकार के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान के पापो एवं झूठ का पर्दा फास्ट हेतु ऑपरेशन सिंदूर के द्वारा भारत सरकार की ओर से भारत की शक्ति शौर्य एवं संयम के बारे में विदेश भेजे जाने वाले प्रतिमंडल का नेतृत्व आप जैसे यशस्वी नेता डॉ श्रीकांत शिंदे जी को मिलने एवं भारत सरकार का पक्ष विदेशी भूमि में  रख कर जो आपने देश का गौरव बढ़ाया है एवं शिवसेना पार्टी का मान सम्मान पूरे भारत देश में बढ़ाया है उसके लिए आपको समस्त भारत के शिव सैनी को एवं देवभूमि उत्तराखंड की युवा इकाई को आप पर बहुत गर्व हे  एवं डॉ श्रीकांत शिंदे समर्थक उत्तराखंड आपका हार्दिक अभिनंदन एवं आभार व्यक्त करता हे कार्यक्रम में उपस्थित रहे सागर रघुवंशी, नवलेश शाह , मंजीत भट्ट, सूरज कुमार, आयुष राजपूत,आकाश रघुवंशी दीपक चौहान,रोहित चौहान,सुनील सैनी,रामलखन कुशवाहा, मोनू प्रेमकुमार सुशांत  धनंजय,सुमित राहुल रवि मोहन अर्जुन रवीश नेगी उत्तम वर्मा रोहित वर्मा,अनुराग अग्रवाल एवं सैकड़ों समर्थक डॉ  श्रीकांत शिंदे जी के सम्मान में उपस्थिति रहे। 

रिपोर्टर : शकिल कुरेशी 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.