कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग का भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, पुतला दहन

देहरादून : नैनीताल में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के साथ हुई घटना से आक्रोशित कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग ने प्रदेशभर में भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने देहरादून समेत विभिन्न जिलों में भाजपा सरकार का पुतला दहन कर विरोध जताया।

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान नेता प्रतिपक्ष व उनके साथियों के साथ मारपीट की गई, लेकिन सरकार ने दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल ने कहा कि “यह घटना बेहद निंदनीय है और सरकार की नाकामियों को उजागर करती है। दोषियों पर कार्रवाई न करना साफ करता है कि यह सब सरकार की निगरानी में हुआ है।”
देहरादून में हुए पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इनमें महिला प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष ज्योति रौतेला, महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी, धर्मपाल घाघट, करन घाघट (महानगर अध्यक्ष, अनुसूचित विभाग), विकास नेगी (प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया विभाग), पार्षद अर्जुन सोनकर, प्रदेश प्रवक्ता प्रतिमा सिंह, संजय गौतम, अशोक कुमार, नोहर सिंह, पूनम सिंह, प्रवेश सिघानिया, गगन घाघट, हिमांशु कटारिया, जगदीश धीमान, राहुल सोनकर, गुलशन कुमार, उषा जाटव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।

रिपोर्टर : प्रवचन सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.