करन माहरा का कड़ा हमला: UKSSSC पेपर लीक में धामी सरकार पूरी तरह विफल

देहरादून : UKSSSC की स्नातक स्तरीय पटवारी भर्ती परीक्षा में एक बार फिर पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद उत्तराखंड की राजनीति गरमा गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने इस पूरे प्रकरण पर धामी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है।
"युवाओं के भविष्य से धोखा"
करन माहरा ने कहा कि यह घटना उन लाखों बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ बड़ा धोखा है, जो वर्षों से सरकारी नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि धामी सरकार युवाओं के हितों की रक्षा करने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है।
"खोखले निकले दावे और जुमले"
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने याद दिलाया कि धामी सरकार ने 2023 में उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) अध्यादेश लाकर इसे देश का सबसे सख्त नकल-विरोधी कानून बताया था।
सरकार ने दावा किया था कि नकल माफिया को जड़ से समाप्त कर पारदर्शी भर्तियां सुनिश्चित की जाएंगी। लेकिन आज साबित हो गया कि सभी दावे खोखले और महज जुमले थे। – करन माहरा
भाजपा पर सीधा हमला
माहरा ने भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि पार्टी के ही पूर्व नेता और UKSSSC पेपर लीक के आरोपी को फिर से गिरफ्तार करना पड़ा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार इस पूरे प्रकरण में बड़े नेताओं और उच्च अधिकारियों को बचाने का काम कर रही है। पेपर लीक माफिया आज भी प्रदेश में सक्रिय है और धामी सरकार पूरी तरह निष्क्रिय है।– करन माहरा
"हाकम सिंह का गॉडफादर कौन?"
करन माहरा ने पेपर लीक कांड के मुख्य आरोपी रहे हाकम सिंह को लेकर भी सवाल उठाया।
उन्होंने पूछा – हाकम सिंह को किसकी शह पर बार-बार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का मौका मिल रहा है?
कौन है वह ‘हाकिम’ जो हाकम सिंह का गॉडफादर बनकर इस नेटवर्क को लगातार फलने-फूलने दे रहा है?
कांग्रेस का ऐलान
करन माहरा ने साफ किया कि कांग्रेस उत्तराखंड के युवाओं के साथ इस तरह का खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी पूरे प्रदेश में इस मुद्दे पर पुरजोर विरोध करेगी और युवाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।
रिपोर्टर : प्रवचन सिंह
No Previous Comments found.