अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस की जनजागरण यात्रा पहुंची सतपुली

सतपुली : अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग की जनजागरण रथ यात्रा सोमवार को सतपुली पहुंची। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन) सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना देश की सुरक्षा और उत्तराखंड के युवाओं के रोजगार पर सबसे बड़ा प्रहार है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शुरू से इस योजना का विरोध करती रही है और केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही इस योजना को समाप्त कर सेना में पूर्व की भांति नियमित भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू की जाएगी।
धस्माना ने कहा कि नियमित भर्ती से जुड़ा सैनिक कठोर प्रशिक्षण और वर्षों की मेहनत से युद्ध के योग्य बनता है, जबकि अग्निवीर केवल चार वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो जाता है। इससे सेना की युद्ध क्षमता पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं में देश सेवा और बलिदान की भावना सदैव मजबूत रही है, लेकिन अग्निपथ योजना लागू होने के बाद युवाओं का उत्साह कम हुआ है।
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के अध्यक्ष कर्नल राम रतन सिंह नेगी ने कहा कि अग्निपथ योजना न केवल युवाओं को देश सेवा के अवसर से वंचित कर रही है, बल्कि यह योजना देश की सुरक्षा के लिए भी विनाशकारी है। चार वर्ष की सेवा अवधि में कोई भी युवा पूर्ण रूप से प्रशिक्षित सैनिक नहीं बन पाता और न ही उसे शहीद का दर्जा मिलता है, जिससे उसका मनोबल गिरता है।
प्रदेश पूर्व सैनिक विभाग के उपाध्यक्ष गोपाल गड़िया ने बताया कि अग्निपथ योजना के खिलाफ जनजागरण रथ यात्रा को चार चरणों में गढ़वाल, कुमाऊं और तराई के सभी जिलों में ले जाया जाएगा।
सभा की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने की। इस अवसर पर सूबेदार मेजर शेखर नेगी, सूबेदार रणधीर नेगी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजन रौतेला, पूर्व प्रधानाचार्य उमेद सिंह रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष जयदीप सिंह नेगी, कैप्टन शोबन सिंह सजवान, आनंद सिंह पुंडीर आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन हवलदार बलबीर सिंह पंवार ने किया।
रिपोर्टर : प्रवचन सिंह
No Previous Comments found.