देहरादून में होगा सांसद खेल महोत्सव का आयोजन : डॉ. नरेश बंसल

देहरादून : सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत देहरादून जनपद में आयोजित होने वाले विभिन्न स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं की तैयारियों को लेकर आज भाजपा के राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल ने जिला अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. बंसल ने सांसद खेल महोत्सव से संबंधित प्रगति की समीक्षा की और आयोजन से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की। बैठक में यह तय किया गया कि—
ग्राम स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 27 अक्टूबर को,ब्लॉक स्तरीय खेल 12-13 नवम्बर को तथा जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं 20 से 25 दिसम्बर तक आयोजित की जाएंगी।
ज्ञात हो कि देशभर में नई खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में देहरादून में यह आयोजन डॉ. नरेश बंसल के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा संपन्न कराया जाएगा।
डॉ. बंसल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेल गतिविधियों को गांव-गांव तक पहुँचाया जाए, जिससे ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को उचित मंच और प्रशिक्षण मिल सके। उन्होंने कहा कि “मोदी सरकार द्वारा चलाए जा रहे फिट इंडिया और खेलो इंडिया जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से देश की छिपी प्रतिभाओं को निखारने का कार्य हो रहा है। सांसद खेल महोत्सव भी उसी श्रृंखला की एक कड़ी है, जिसके माध्यम से जनप्रतिनिधि, प्रशासन और खिलाड़ी एक ही मंच पर जुड़ेंगे।”
सांसद डॉ. बंसल ने सभी खिलाड़ियों से अपील की कि वे सांसद खेल महोत्सव पोर्टल पर अपनी टीम अथवा व्यक्तिगत खेलों में ऑनलाइन पंजीकरण अवश्य कराएं और अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव शाह, परियोजना निदेशक श्री विक्रम सिंह, संयुक्त निदेशक (उच्च शिक्षा) श्री ए.एस. उनियाल, संयुक्त निदेशक (तकनीकी शिक्षा) श्री आलोक मिश्रा, मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार ढौडियाल, उप निदेशक (माई भारत) श्रीमती मोनिका नांदल, जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री पी.सी. पांडे, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री रवीन्द्र भंडारी, सहायक प्रशिक्षक श्री संदीप डुकलान, फुटबॉल प्रशिक्षक श्री दीपक कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : प्रवचन सिंह
No Previous Comments found.