प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जिलाधिकारी सविन बंसल ने लिया जायजा
देहरादून : मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का तड़के 5:30 बजे एफआरआई में जिलाधिकारी सविन बंसल ने लिया जायजा
राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती महोत्सव के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री के एफआरआई परिसर में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासनिक तैयारियां लगातार जारी हैं।
माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कार्यक्रम स्थल पर 24×7 कार्यों की मॉनिटरिंग के निर्देशों के क्रम में, जिलाधिकारी सविन बंसल आज तड़के सुबह 5:30 बजे स्वयं एफआरआई परिसर पहुंचे और कार्यक्रम की तैयारियों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंच, दर्शक दीर्घा, सुरक्षा, पार्किंग, विद्युत, पेयजल, बैरिकेडिंग तथा अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य तय समय-सीमा में पूर्ण कर लिए जाएं तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह अवसर राज्यवासियों के लिए गर्व का प्रतीक है, इसलिए तैयारियों में उत्कृष्टता और अनुशासन दोनों का विशेष ध्यान रखा जाए।
रिपोर्टर : प्रवचन सिंह
No Previous Comments found.