Delhi Election:दिल्ली में बीजेपी का तूफान , नए वादे और योगी का असर!
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जो वादों की झड़ी लगाई है, वो सच में किसी धमाके से कम नहीं है! पार्टी ने अपने संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी कर दिया, और इस बार उसका टार्गेट साफ है – वो वोट बैंक जिसे पिछली दो चुनावों में अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने बड़ी चालाकी से अपने पक्ष में किया था..बीजेपी ने इस वर्ग को साधने के लिए एक के बाद एक बड़े वादे किए हैं, जिनमें 15 लाख रुपये का बीमा और वेलफेयर बोर्ड जैसी शानदार घोषणाएं शामिल हैं..
आज बीजेपी के स्टार नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अनुराग ठाकुर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 के लिए पार्टी का संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी किया। और इस बार बीजेपी ने वह कार्ड खेला है जो सीधे दिल्ली के जरूरतमंद छात्रों से लेकर युवाओं तक की नब्ज छूता है। सरकारी स्कूलों में केजी से लेकर पीजी तक मुफ्त शिक्षा का वादा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 15,000 की मदद, और यात्रा व आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति जैसे आकर्षक ऑफर पार्टी ने दे डाले हैं..औऱ ये ऑफर घोषणा पत्र के दूसरे पार्ट में किए गए है .पहले पार्ट में बीजेपी और भी धमाके कर चुकी है ... ऑफर घोषणा यानी कि संकल्प पत्र 2 की धमाकेदार घोषणाएं क्या है पहले वो जान लिजिए -
सरकारी स्कूलों में दिल्ली के जरूरतमंद बच्चों के लिए 'केजी' से 'पीजी' तक मुफ्त शिक्षा
युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ₹15,000 की वित्तीय सहायता और दो बार यात्रा व आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति
अनुसूचित जाति के छात्रों को 'डॉ. बी. आर. अंबेडकर स्टाइपेंड योजना' के तहत ₹1,000 प्रति माह का स्टाइपेंड
ऑटो-टैक्सी चालकों के लिए वेलफेयर बोर्ड, ₹10 लाख का जीवन बीमा, ₹5 लाख का दुर्घटना बीमा, वाहन बीमा, और उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति
घरेलू कामगारों के लिए वेलफेयर बोर्ड, ₹10 लाख का जीवन बीमा, ₹5 लाख का दुर्घटना बीमा, बच्चों के लिए छात्रवृत्ति और 6 महीने की पेड मैटरनिटी लीव
भ्रष्टाचार और कुशासन के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' नीति, एसआईटी का गठन
पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की संख्या दोगुनी करने का वादा
अब सोचिए यह सब सुनकर लगता है कि बीजेपी ने घोषणा पत्र को नहीं, बल्कि एक 'सुपरहिट फिल्म की स्क्रिप्ट' की तरह तैयार किया है।
अनुराग ठाकुर ने कहा, "हमने जहां भी सरकार बनाई, वहां जनकल्याण हमारी प्राथमिकता रही है। और दिल्ली में भी हम कोई कमी नहीं छोड़ेंगे!" साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मोदी सरकार की 'जीरो टॉलरेंस' नीति के तहत भ्रष्टाचार के खिलाफ बिना किसी बहाने के कार्रवाई की जाएगी, और इसके लिए एसआईटी का गठन भी किया जाएगा।
लेकिन इससे भी बड़ी एक और चीज भी है ... बीजेपी के पास इस बार केवल वादे ही नहीं हैं, उनका असली 'ब्रह्मास्त्र' है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ! जी हां, दिल्ली चुनाव में अब सीएम योगी की एंट्री हो चुकी है। बहुत जल्द ही वे दिल्ली में अपनी चुनावी रैलियां शुरू करेंगे, और पार्टी ने उनकी कुल 14 रैलियां तय की हैं। अब अगर आप सोच रहे हैं कि ये रैलियां कितनी धमाकेदार होंगी, तो आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं! योगी के समर्थन में जिन रैलियों का आगाज होगा, वे दिल्ली की सियासत में हड़कंप मचाने वाली हैं ..कैसे चलिए बताते हैं .. इसे पुराने चुनाव के गणित से समझना होगा ...
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा की 14 विधानसभा सीटों पर प्रचार किया था.
इनमें नौ सीटों पर भाजपा ने शानदार जीत हासिल की थी
यानी की सक्सेस रेट 64 फीसद से भी ये ऊपर रहा.
महाराष्ट्र विधानसभा में सीएम योगी ने 30 सीटों पर हुंकार भरी थी.
जिनमें 22 सीटें भाजपा के नाम रहीं.
यहां सक्सेस रेट करीब 85 फीसद रहा.
यानी कि उनकी मौजूदगी मतलब जीत की गारंटी बनती दिखाई दी है.दिल्ली में सीएम योगी की रैलियां सिर्फ प्रचार नहीं, बल्कि विपक्ष के लिए बड़ा सिरदर्द बन सकती हैं। जहां उन्होंने प्रचार किया, वहां बीजेपी की जीत पक्की हो गई! अब दिल्ली में उनका आना विपक्ष के लिए एक झटका साबित हो सकता है, क्योंकि बीजेपी को उनसे चमत्कारी जीत की पूरी उम्मीद है।
No Previous Comments found.