Delhi Election: केजरीवाल के कमरे में घुसी BJP, कर दिया पर्दाफाश || Cnews Bharat

दिल्ली विधानसभा चुनाव में सियासी खेल अब अपने चरम पर है। एक तरफ जहां अरविंद केजरीवाल अपने 'किले' को बचाने के लिए हर हथकंडा अपनाने में लगे हैं, वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने उनके खिलाफ नया मोर्चा खोल दिया है। इस बार बीजेपी के निशाने पर है, केजरीवाल का वो आलीशान घर, जिसे उन्होंने खुद 'शीश महल' नाम दिया था। और अब बीजेपी ने इस महल के भेद खोलने के लिए एक 14 मिनट का वीडियो जारी कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल चुका है!

बीजेपी के इस वीडियो में केजरीवाल के पुराने आवास की शानदार अंदरूनी तस्वीरें हैं, जो किसी आलीशान महल से कम नहीं लग रही हैं। दिल्ली बीजेपी ने इस वीडियो को 'महाठग अरविंद केजरीवाल की अय्याशी का शीश महल' नाम दिया है, और यह वीडियो अब पूरे सियासी दंगल का सबसे बड़ा हथियार बन चुका है। वीडियो में यह साफ दिखाया गया है कि केजरीवाल के घर में एक से बढ़कर एक महंगी चीजें हैं, जो देखकर कोई भी हैरान रह जाए!

बीजेपी के मुताबिक, इस महल में स्मार्ट एलईडी टर्नटेबल लाइट्स की कीमत है 19.5 लाख रुपये, बॉडी सेंसर वाले 80 पर्दों का कुल खर्च 4 से 5 करोड़ रुपये के बीच है, और यहां तक कि 16 टेलीविजन सेट्स की कीमत 64 लाख रुपये बताई गई है! रिक्लाइनर सोफा (10 लाख रुपये), ओवन (9 लाख रुपये), और यहां तक कि टॉयलेट सीट तक (12 लाख रुपये) तक महंगी हैं!

बीजेपी के आरोपों के मुताबिक, केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आवास का रेनोवेशन करवाने में करोड़ों रुपये खर्च कर डाले। चार लाख रुपये के कमोड्स, आठ लाख रुपये के पर्दे, और आलीशान मार्बल से सुसज्जित घर! ये सब देखकर तो लगता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का घर कोई होटल से भी ज्यादा शानदार है। और तो और, ऑटोमैटिक दरवाजे की कीमत 70 लाख रुपये बताई जा रही है! यह महल नहीं, बल्कि किसी राजघराने की हवेली जैसी आलीशान चीज़ है? मगर हैरानी औऱ खास  बात ये है कि ये एक ऐसे नेता का घर है जो खुद को आम आदमी कहता है .. जिसने दावा किया था कि आम आदमी जैसे रहूंगा मगर ये आलीशान घर किसी आम आदमी का तो नहीं लग रहा ... 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.