जिले में 12 लाख 43 हजार 780 मतदाताओं को 1426 मतदान केंद्रों के लिए नियुक्त 1426 बीएलओ द्वारा गणना पत्रक दो प्रतियों में दिया जायेगा
देवास : अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी देवास ने बताया कि निर्वाचक नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए आयोग के निर्देशानुसार जिले की पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं को गणना पत्रक वितरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिले में कुल 12 लाख 43 हजार 780 मतदाताओं को कुल 1426 मतदान केंद्रों के लिए नियुक्त 1426 बीएलओ द्वारा गणना पत्रक दो प्रतियों में प्रदाय किया जावेगा। जिसे पूर्णतः भरा जाकर बीएलओ को वापस किया जायेगा, एक प्रति बीएलओ द्वारा पावती स्वरूप मतदाता को वापस दी जावेगी।
उन्होंने बताया कि जिले में 06 नवम्बर 2025 तक कुल 17 हजार 341 मतदाताओं को मतदाता गणना पत्रक वितरण की जानकारी ऑनलाइन बीएलओ एप पर दर्ज की जा चुकी है। उपरोक्त कार्य निरंतर 04 दिसम्बर 2025 तक चलेगा। संपूर्ण प्रक्रिया के पर्यवेक्षण के लिए जिला स्तर पर बीएलओ कार्य की मॉनिटरिंग के लिए बीएलओ सुपरवाइजर, जोनल अधिकारी नियुक्त किये गये है। साथ ही बीएलओ के सहयोग के लिए अतिरिक्त कर्मचारी लगाए गए है। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सहायक, पंचायत सचिव, आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकायों के वार्ड कर्मचारियों, दरोगा, राजस्व निरीक्षक को भी नियुक्त किया गया है।
विधानसभा क्षेत्रों के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भी निरंतर संपूर्ण कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे है। जिला स्तर पर तथा सभी विधानसभा स्तर पर सहायता केंद्र एवं कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। मतदाताओं को फार्म भरने में असुविधा ना हो इस के लिए बीएलओ एवं सहयोगी कर्मचारी विधानसभा स्तर पर सहायता हेतु उपलब्ध रहेंगे। राजनैतिक दल के प्रतिनिधि के रूप में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल की ओर से बूथ लेवल एजेण्ट भी नियुक्त किये जाने की कार्यवाही राजनैतिक दलों की ओर से की जा रही है।
रिपोर्टर : साजिद पठान
No Previous Comments found.