मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
देवास : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। जिले में नियुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की विधानसभा क्षेत्रवार की नियुक्त की गई है।
जारी आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र सोनकच्छ-170 के लिए संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) प्रिया चंद्रावत को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है तथा तहसीलदार संजय गर्ग, तहसीलदार गौरव निरंकार, नायब तहसीलदार नेहा शाह को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है।
विधानसभा क्षेत्र देवास-171 के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) आनंद मालवीय को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है तथा तहसीलदार सपना शर्मा, नायब तहसीलदार हरिओम ठाकुर, नायब तहसीलदार दीपिका परमार शाह को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है।
विधानसभा क्षेत्र हाटपीपल्या-172 के लिए डिप्टी कलेक्टर अभिषेक शर्मा को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है तथा तहसीलदार जयेश प्रताप सिंह, तहसीलदार सोनम भगत, नायब तहसीलदार हर्षा वर्मा को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है।
विधानसभा क्षेत्र खातेगांव-173 के लिए संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) प्रवीण प्रजापति को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है तथा तहसीलदार अवधेश यादव, नायब तहसीलदार अंजली गुप्ता, नायब तहसीलदार अखिलेश प्रसाद शर्मा को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है।
विधानसभा क्षेत्र बागली-174 के लिए अपर कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) शिवम यादव को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है तथा प्रभारी तहसीलदार पीहू कुरिल, प्रभारी तहसीलदार अरविंद दिवाकर, तहसीलदार योगेंद्र सिंह राठौर को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है।
रिपोर्टर : साजिद पठान
No Previous Comments found.