खटाम्बा में आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही: ढाबे से 04 पेटी अवैध शराब जब्त।
देवास : जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय और परिवहन के विरुद्ध प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बुधवार को आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम खटाम्बा में एक ढाबे पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में अवैध देशी शराब जब्त की है।
कलेक्टर के निर्देशन में विशेष अभियान
यह कार्यवाही कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे के मार्गदर्शन में संचालित की जा रही है। जिले में अवैध शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी विभाग लगातार गश्त और छापेमारी कर रहा है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी दिलीप कनासे के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा शहर में गश्त की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर ग्राम खटांबा स्थित एक ढाबे पर तलाशी ली गई,अनुमानित कीमत: जब्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 15,000 रुपये आंका गया है। ढाबा संचालक के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया है। इस सफल कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक प्रेम यादव, आबकारी आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल,दीपक,निहाल,आशीष गुप्ता,सैनिक किशोर एवं अनिल अकोडिया का विशेष योगदान रहा। अधिकारियों का संदेश: आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के विरुद्ध इस तरह की सख्त कार्यवाही भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगी।
रिपोर्टर : साजिद पठान

No Previous Comments found.