राष्ट्रीय बालिका दिवस: देवास में जागरूकता कार्यक्रमों के साथ सप्ताह का शुभारंभ
देवास : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में विशेष जागरूकता सप्ताह का आगाज किया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी साबीर अहमद सिद्दीकी के मार्गदर्शन में शहर के शिशु विहार स्कूल में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। बेटियों के सम्मान और सशक्तिकरण का संकल्प कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विभागीय अमले और विद्यालय के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बेटियों के सामाजिक और राष्ट्रीय महत्व पर प्रकाश डाला गया। अधिकारियों ने बताया कि यह दिवस हमें याद दिलाता है कि बेटियाँ न केवल परिवार की शान हैं, बल्कि वे समाज और राष्ट्र की उन्नति का मुख्य आधार भी हैं। बाल विवाह के विरुद्ध ली गई शपथ जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण और बिंदुओं में शामिल रहे:
शपथ ग्रहण: कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोकने और इसके विरुद्ध खड़े होने की शपथ दिलाई गई।
उज्ज्वल भविष्य का लक्ष्य: सभी से अपील की गई कि वे बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा में अपना योगदान दें।
सामूहिक प्रतिबद्धता: वक्ताओं ने जोर दिया कि समाज के हर वर्ग को मिलकर बेटियों के सशक्तिकरण के लिए काम करना चाहिए ताकि उनका भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल हो सके।
इस अवसर पर स्कूल का स्टाफ, महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। विभाग द्वारा पूरे सप्ताह विभिन्न स्थानों पर इसी तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
रिपोर्टर : साजिद पठान

No Previous Comments found.