सोनकच्छ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तांत्रिक क्रिया और पैसे दोगुने करने के नाम पर ठगी करने वाला तांत्रिक गिरफ्तार
देवास : सोनकच्छ में धोखाधड़ी की वारदातों पर लगाम कसने के लिए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोनकच्छ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तांत्रिक विद्या और नोट दोगुने करने का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले एक शातिर आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला?
मामला 26 जनवरी 2025 का है, जब एक फरियादी ने थाना सोनकच्छ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक व्यक्ति ने उसे तंत्र-मंत्र और हवन-पूजन के माध्यम से पैसे दोगुने करने का प्रलोभन दिया। अंधविश्वास के जाल में फंसाकर आरोपी ने फरियादी से ₹1,35,000 ठग लिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
फरियादी की शिकायत पर थाना सोनकच्छ में अपराध क्रमांक 39/25, धारा 318(4) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया और एसडीओपी दीपा माण्डवे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अजय गुर्जर के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
भोपाल से पकड़ाया आरोपी
पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से आरोपी की घेराबंदी की और उसे भोपाल से धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
आरोपी का कबूलनामा: आरोपी ने बताया कि उसने फरियादी से असली नोट लेकर उसे काले कपड़े में लिपटी हुई नकली नोटों की गड्डियां थमा दी थीं और दावा किया था कि 7 दिनों के भीतर यह राशि तंत्र-मंत्र की शक्ति से दोगुनी हो जाएगी।
जप्त सामग्री और आरोपी का विवरण
गिरफ्तार आरोपी: देवनारायण उर्फ मनोहरलाल शर्मा (66 वर्ष), निवासी चापड़ा (थाना बागली), वर्तमान निवासी भोपाल।
बरामदगी: पुलिस ने आरोपी के पास से ₹500 के नकली नोटों की 02 गड्डियां और ₹200 के नकली नोटों की 01 गड्डी (कुल 03 गड्डियां) जप्त की हैं।
पुलिस अब आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ कर रही है। पुलिस की इस सतर्कता और त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
रिपोर्टर : साजिद पठान

No Previous Comments found.