कलेक्टर के निर्देश पर धमतरी एस डी एम पीयूष तिवारी ने किया डुबान क्षेत्र का निरीक्षण

धमतरी : कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी श्री पीयूष तिवारी द्वारा डुबान क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने डुबान क्षेत्र स्थित स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, छात्रावास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ग्राम पंचायत, आयुर्वेदिक अस्पताल इत्यादि का अवलोकन किया।

शासकीय प्राथमिक शाला माटेगहन में कुल 20 विद्यार्थियों में सभी उपस्थित थे तथा बच्चो को इंग्लिश किताबो को पढ़ने कहा गया। ग्राम पंचायत चिखली अंतर्गत माटेगहन स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चो के साथ  बैठकर बातचीत किये। 
ग्राम पंचायत चिखली के सरपंच को सभी 3 से 6 वर्षो के बच्चो को आंगनबाड़ी भेजने हेतु प्रोत्साहित करने निर्देशित किया गया। इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लैब टेक्नीशियन की व्यवस्था के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया।
कोड़ेगांव के शासकीय माध्यमिक शाला में बच्चे अंग्रेजी की पुस्तक पढ़ पाए, इसके लिए प्राचार्य व शिक्षक को विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही अकलाडोंगरी स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल व छात्रावास का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त तहसीलदार कुसुम प्रधान व हल्का पटवारी दीपक नेताम साथ मे रहे।

रिपोर्टर : वेणु साहू

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.