मनावर में महामृत्युंजय होटल स्थित परिसर में आयोजित भारतीय जनता पार्टी धार ग्रामीण जिले की संगठनात्मक बैठक

धार : आज धार जिले के मनावर में महामृत्युंजय होटल स्थित परिसर में आयोजित भारतीय जनता पार्टी धार ग्रामीण जिले की संगठनात्मक बैठक में विधायक महोदय श्री कालू सिंह ठाकुर ने सहभागिता की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंचल पाटीदार ने विधायक जी का स्वागत किया।। बैठक में "आजीवन सहयोग निधी" संग्रहण हेतु उपस्थित सभी सम्माननीय मंडल अध्यक्ष,मंडल महामंत्री एवं मंडल प्रभारियों को मार्गदर्शन दिया गया।
रिपोर्टर : अशोक
No Previous Comments found.