शासकीय सादीपनिविद्यालय नालछा में क्षेत्रीय विधायक कालू सिंह ठाकुरद्वारा दो स्कूटी 15 साइकिलों का किया वितरण

धार : शासकीय सांदीपनि विद्यालय नालछा में सत्र 2024-25 में हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा कक्षा 12 वीं में प्रथम स्थान प्राप्त बालिका कुमारी तनवी कन्नौज एवं बालक राजेश को माननीय विधायक जी श्री कालुसिंह जी ठाकुर द्वारा दो स्कूटी एवं साल की दूरी से आने वाले छात्रों को को 15 साइकिल का वितरण किया गया विद्यालय प्राचार्य श्री मति सरिता सोलंकी एवं संस्था परिवार  श्री प्रवीण मोहिदे, श्री नरेंद्र वर्मा, श्री अरविंद यादव, श्री मति सुभद्रा राठौर, श्री मति ऋतु नागर, श्री नंदराम कटारे , श्री सुनील यादव , श्री शुभम राठौर की उपस्थिति में स्कूटी वितरण की गई । साथ ही ऐसे विद्यार्थी जो प्रतिभावान है एवं जिन्होंने अन्य कार्यक्रमों में प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया उन्हें शील्ड एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए । इस अवसर पर समाजसेवी मोहनलाल जी शर्मा नालछा मंडल अध्यक्ष रघु निनामा जिला महामंत्री पवन कुशवाहा मंडल महामंत्री विनोद ठाकुर सरपंच नालछा मोहन डाबर उप सरपंच राकेश कुशवाहा पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष राठौड़ दिनेश ठाकुर विधायक प्रतिनिधि अशोक  मिरदवाल  मीडिया।  

रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल  

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.