जनपद पंचायत नालछा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सोडपुर के हर्निया बड़ी क्षेत्र में नाले में तेंदुआ घायल देखा गया
नालछा : जनपद पंचायत नालछा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सोडपुर के हर्निया बड़ी क्षेत्र में नाले में तेंदुआ घायल देखा गया तेंदुआ को जब घायल देखा स्थानीय लोगों ने सरपंच संजय मालीवाड़ को उक्त घटना के संबंध में सूचना दी सरपंच संजय द्वारा वन विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी गई वन विभाग का दल घटनास्थल पर पहुंचे उक्त तेंदुए को पिंजरे में बंद कर को लाया गया ऐसा प्रतीत होता है कि तेंदुआ कोई छलांग लगाने सेअंदरूनी चोट आने संभावना दिखाई देती से बीमारी हालत में दिखाई दे रहा है वन विभाग की टीम इलाज हेतु जिला मुख्यालय धार लेकर पहुंची।
रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल


No Previous Comments found.