नालछा क्षेत्र में मारुति का पहला शोरूम शुरू, ग्रामीणों को मिली बड़ी सौगात
नालछा : मांडव क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा जुड़ गई है। अब तक इस क्षेत्र में एक भी फोर व्हीलर शोरूम नहीं था, जिसके कारण वाहन खरीदने के लिए ग्रामीणों को धार या इंदौर की दूरी तय करनी पड़ती थी। लेकिन अब रुक्मणी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर विपिन बाहेती एवं आयुष बाहेती द्वारा क्षेत्र को बड़ी सौगात देते हुए नालछा में पहला मारुति शोरूम प्रारंभ किया गया है। शोरूम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री श्री 1008 राजेंद्र पूरी महाराज, महंत श्री श्री 1008 प्रेम दास जी महाराज तथा नालछा थाना प्रभारी कैलाश बारिया उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शोरूम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मारुति रुक्मणी के ग्रुप मैनेजर नदीम सिद्दीकी, जनरल मैनेजर राजेश कुमार, ब्रांच मैनेजर विनीत सिंह यादव, रिलेशनशिप मैनेजर चेतन सिंह ठाकुर तथा विशाल कसेरा सहित अन्य टीम सदस्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी कैलाश बारिया का स्वागत ग्रुप जनरल मैनेजर नदीम सिद्दीकी द्वारा किया गया।
वरिष्ठ समाजसेवी कपिल बडगूजर का स्वागत जनरल मैनेजर राजेश कुमार द्वारा किया गया।
नालछा के भूतपूर्व सरपंच दिनेश डावर का स्वागत भी ग्रुप जनरल मैनेजर द्वारा किया गया।
हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र राजू रायवार का भी स्वागत ग्रुप जनरल मैनेजर नदीम सिद्दीकी द्वारा किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में नालछा क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए, और इस शोरूम को क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित सुविधा के रूप में सराहा। मंच संचालन की जिम्मेदारी ब्रांच मैनेजर विनीत सिंह ने संभाली।
रिपोर्टर : अशोक मिरदवाल


No Previous Comments found.