अध्यक्ष पद के सबसे प्रबल दावेदार 60% पिछड़ा वर्ग का जनादेश — विष्णु लोधी के पक्ष में बढ़ा जनसमर्थन”

डोंगरगढ़ - राजनांदगांव जिले क्षेत्र की कुल आबादी लगभग 884,742 लाख जनसंख्या में 60% हिस्सा(530845) पिछड़ा वर्ग का है। वहीं अनुसूचित जनजाति 14% (लगभग 123863), अनुसूचित जाति 16% (लगभग 141000), सामान्य वर्ग 8% (लगभग 70779) और अल्पसंख्यक वर्ग 2% (लगभग 17694) हैं।

जनसंख्या के इन आंकड़ों से यह स्पष्ट झलकता है कि अल्पसंख्यक और सामान्य वर्ग के अधिकांश लोग शहरों में निवास करते हैं, जबकि ग्रामीण अंचलों में पिछड़ा वर्ग की ही सबसे अधिक बहुलता है। यही वर्ग कांग्रेस पार्टी की सबसे बड़ी जमीनी ताकत है और संगठन की असली रीढ़ माना जाता है। इसी पृष्ठभूमि में इन दिनों जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव ग्रामीण के संगठन सृजन अभियान के तहत नए जिला अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया जारी है। इस पद के लिए कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है, लेकिन जातीय समीकरण, संगठनात्मक अनुभव और जनसमर्थन के आधार पर छत्तीसगढ़ लोधी समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विष्णु लोधी का नाम सबसे प्रबल दावेदार के रूप में उभरकर सामने आया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मानना है कि पिछड़ा वर्ग से पूर्व में साहू समाज और यादव समाज को नेतृत्व का अवसर मिल चुका है, जबकि लोधी समाज, जो जिले में संख्या, संगठन और जनसमर्थन के मामले में बेहद सशक्त है, अब तक इस सम्मान से वंचित रहा है। ऐसे में लोधी समाज की दावेदारी पूरी तरह न्यायसंगत और स्वाभाविक मानी जा रही है। किसान परिवार से आने वाले विष्णु लोधी लंबे समय से कांग्रेस संगठन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वे किसानों, मजदूरों और ग्रामीण वर्ग की आवाज को कांग्रेस मंच से बुलंद करते रहे हैं। संगठन के प्रति उनका समर्पण, सरल स्वभाव और समाज के प्रति सेवाभाव उन्हें कार्यकर्ताओं के बीच लोकप्रिय बनाता है। पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं और सामाजिक जनमानस का कहना है कि विष्णु लोधी जैसे कर्मठ और ईमानदार नेता को जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव ग्रामीण की कमान सौंपे जाने से संगठन को नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी।
संगठन सृजन की इस प्रक्रिया में यदि पिछड़ा वर्ग को उसकी जनसंख्या और योगदान के अनुरूप नेतृत्व दिया जाता है, तो यह कांग्रेस पार्टी के लिए न केवल राजनीतिक रूप से लाभकारी बल्कि सामाजिक रूप से भी एक सशक्त संदेश सिद्ध होगा।

रिपोर्टर : महेंद्र शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.