कोसरिया महार समाज परिक्षेत्र चिंगरी द्वारा भीमराव अम्बेडकर जी की 134 वीं जन्म जयंती धूम धाम से मनाया गया .

दुर्ग : दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चिंगरी में कोसरिया महार समाज परिक्षेत्र चिंगरी द्वारा भारत के संविधान निर्माता, समाज सुधारक और स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री भारतरत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की 134 वीं जन्म जयंती (14 अप्रैल) के कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित होकर नमन किया और पुष्पांजलि अर्पित कर  उसके द्वारा किए गए देश के लिए कार्यों को याद किया । प्रदेश वासियों को  डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।

इस कार्यक्रम के दौरान समाज के प्रतिभाशाली लोगों का सम्मान किया गया 

इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर एक विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे। वे बहुभाषाविद्, प्रखर विधिवेत्ता, कुशल अर्थशास्त्री, सामाजिक न्याय के पक्षधर, और दूरदर्शी राजनेता थे। उन्होंने अपने जीवन का प्रत्येक क्षण सामाजिक विषमताओं के उन्मूलन और समानता, स्वतंत्रता तथा बंधुत्व के मूल्यों को प्रतिष्ठित करने हेतु समर्पित किया। बाबा साहेब ने संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष के रूप में भारत को वह मजबूत नींव प्रदान की, जिस पर आज हमारा देश विविधताओं में एकता की मिसाल बनकर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने विशेष रूप से दलितों, वंचितों, श्रमिकों और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए कई ऐतिहासिक संवैधानिक प्रावधानों को स्थापित किया।
श्री चंद्राकर ने कहा कि बाबा साहेब का राष्ट्र निर्माण में योगदान न केवल अतुलनीय है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत भी है। श्री चंद्राकर ने सभी नागरिकों से संविधान की मूल भावना, लोकतांत्रिक आदर्शों और सामाजिक न्याय के मूल्यों को आत्मसात करने और उन्हें और अधिक सशक्त बनाने के लिए सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती बेला यादव , सरपंच श्रीमती पुष्पा वाघमारे  पूर्व सरपंच श्रीमती पुष्पा देशमुख  कोसरिया महार समाज के अध्यक्ष  आनंद बघेल ,  संतोष पाटिल   हरख चौधरी  सेवाराम महेश्वर ,  सुनील वाघमारे  डहर सिंह साहू ,  अनीता निर्मलकर  श्रीमती प्रतिभा साहू, सुश्री कुमारी वाघमारे , टेसलाल श्रीमती गरिमा वाघमारे , श्रीमती प्रेमलता देशमुख , श्रीमती लोकेश्वरी साहू , श्रीमती गीतांजलि साहू  एवं समस्त ग्रामीणवासी तथा महार समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : धर्मेंद्र गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.