धनतेरस-दीपावली पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए तैयारी पूरी, शिकायत के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम

एटा : धनतेरस और दीपावली पर्व के दौरान बिजली आपूर्ति को सुचारु बनाए रखने के लिए विद्युत विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। उपभोक्ताओं की शिकायतों और निस्तारण के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है।

एटा के विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्रा ने बताया कि बिजली आपूर्ति में किसी भी प्रकार की बाधा आने पर उपभोक्ता 1912 हेल्पलाइन नंबर या विभाग के सीयूजी नंबरों पर संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा हर जनपद में  कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जो 24 घंटे सक्रिय रहेंगे। एटा, हाथरस, कासगंज 
कंट्रोल रूम के तीन जिलों के मोबाइल नंबर

जनपद हाथरस: 9193304441

जनपद एटा: 9193304380

जनपद कासगंज: 9193304231
अधीक्षण अभियंताओं के संपर्क नंबर

विद्युत वितरण मंडल जनपद एटा – 9193304301

विद्युत वितरण मंडल जनपद कासगंज – 9193304111

विद्युत वितरण मंडल जनपद हाथरस – 9193304444

 क्षेत्रों के अधिशासी अभियंताओं के नंबर
1. अधिशासी अभियंता अलीगंज अवागढ़ जैथरा  जसरथपुर क्षेत्र) – 9193304400

2. अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड जलेसर 9193306201

3. अधिशासी अभियंता शहर एटा 9193304600

 बिजली विभाग का संदेश

विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि बिजली गुल होने या ट्रिपिंग जैसी समस्या होने पर तत्काल कंट्रोल रूम या संबंधित अभियंता को सूचित करें। त्योहारों के दौरान बिजली आपूर्ति को निर्बाध बनाए रखने के लिए विभाग पूरी तरह सतर्क है और कर्मचारियों को रात्रिकालीन ड्यूटी पर भी तैनात किया गया है।

रिपोर्टर - लखन यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.