महाराष्ट्र के इस किसान ने केले की खेती कर कमाया 90 लाख रुपये

अपने तमाम ऐसे लोगो को देखा होगा जो कड़ी मेहनत करके अच पैसा कम लेते हैं और कुछ लोगो की किस्मत अच्छी होने के चलते वे रातों रात लखपति बन जाते हैं. और देखते ही देखते वे अपना कुछ ऐसा बिसनेस शुरू कर देते हैं जिससे उन्हें और मुनाफा होने लगे. इसी से मिलता जुलता एक मामला आज हम आपके सामने लाये हैं. जहाँ एक किस्सान रातों रात लखपति बन गया. अब आप लोग सोचंगे ये कैसे हो सकता हैं लेकिन एस ही कुछ हुआ महाराष्ट्र के किसान के साथ आइये जानते हैं विस्तार से.....

 

लोग सोचते हैं की किसान को तो किसानी करने से सिर्फ़ अपने घर चलने भर के पैसे मिलते होंगे. जिसके लिए सरकार बहुत साडी योजनायें भी चलती है. की किसान को खेती में होने वाले नुक्सान से अपनी घर की स्तिथि पर कोई असर न पड़े. लेकिन वही काफी बार फसल खराब हो जाने की वजह से किसान को घटा भी देखना पड़ता है. लेकिन इन सबसे अलग महाराष्ट्र से किस्सान के लखपति बनने का मामला सामने आया है. जहाँ एक किसान ने केले की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा लिया. और देखते ही देखते वो लखपति बन गया. बता दें की उसने केले की खेती से करीब 90 लाख रुपये की कमाई कर ली.  

 

जोखिम लेने का किसान को मिला फायदा

सोलापुर जिले के सांगोला तालुका को अनार उत्पादन क्षेत्र के रूप में जाना जाता है. यहां के अनार को जीआई टैग भी मिला  हुआ है. फिर भी एक किसान ने जोखिम लेते हुए अनार की जगह केले की खेती करने का फैसला किया है. इतना रिस्क लेने का इनाम भी उन्हें मिला है. केले की खेती से उन्होंने सिर्फ 9 महीने में 81 लाख रुपये कमा लिए. 


6 एकड़ का खर्च काटकर 81 लाख रुपये का मुनाफा

प्रताप लेंडवे पहले अनार की खेती करते थे. अनार की फसल में कई बीमारियों के लगने के बाद एक दोस्त की सलाह पर उन्होंने केले की खेती करने का फैसला किया. उन्होंने 6 एकड़ में केले की फसल लगाई. एक केले का पौधा लगाने में उन्हें 125 रुपये का खर्च आया. 6 एकड़ में केले का पौधा लगाने के लिए उन्हें 9 लाख रुपये खर्च करने पड़े. केला लगाने के बाद उन्होंने सिर्फ 9 महीने में कमाई शुरू कर दी. इस फसल से उन्हें  कुल 90 लाख रुपये मिले.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.