ग्रामपंचायत सदस्यों के मानधन वितरण पर ध्यान दे-राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरदचंद्र पवार गट) का निवेदन

अहेरी : राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार पक्ष की नेत्री, पूर्व जिल्हा परिषद अध्यक्ष तथा सिनेट सदस्या मा. भाग्यश्री ताई आत्राम (हलगेकर) के मार्गदर्शन में आज पंचायत समिती अहेरी के मा. संवर्ग विकास अधिकारी (उ.श्रे.) श्री गणेश चव्हाण को एक निवेदन सौंपा गया।

इस निवेदन में उल्लेख किया गया कि वर्ष 2021 की ग्रामपंचायत सार्वत्रिक चुनाव के बाद अहेरी पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाली ग्रामपंचायतों के सरपंच और उपसरपंचों को अप्रैल 2025 तक मानधन दिया जा चुका है, लेकिन ग्रामपंचायत सदस्यों को मासिक सभा उपस्थिति भत्ता अभी तक पूर्ण रूप से नहीं मिला है।

कुछ ग्रामपंचायतों में केवल 14 से 18 महीनों के भत्ते का वितरण किया गया है, जबकि देवलमरी ग्रामपंचायत में तो 2015 से 2020 के बीच केवल 18 से 22 महीनों के भत्ते ही दिए गए हैं।

इस विषय पर जब श्री गणेश चव्हाण से चर्चा की गई, तो उन्होंने आश्वासन दिया कि अहेरी पंचायत समिति के सभी ग्रामपंचायत सदस्यों के मासिक सभा भत्ते दीपावली से पहले वितरित कर दिए जाएंगे।

निवेदन के समय उपस्थित रहे: श्रीनिवास विरगोनवार, अध्यक्ष, राष्ट्रवादी काँग्रेस शरदचंद्र पवार पक्ष,सालय्या कंबलवार, ग्रामपंचायत सदस्य, देवलमरी,मधुकर चिलनकर, ग्रामपंचायत सदस्य, व्येंकटरावपेठ,सुमित मोतकुरवार, सामाजिक कार्यकर्ता,टाटाजी गेडाम,सामाजिक कार्यकर्ता।

रिपोर्टर : संजय यमसलवार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.