“युक्त धरा शिवार फेरी” कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

गडचिरोली : अहेरी तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवलमारी में आज “युक्त धरा शिवार फेरी” अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री लक्ष्मण कन्नाके साहेब ने की, जबकि प्रमुख अतिथि के रूप में श्री गणेश चव्हाण (संवर्ग विकास अधिकारी, पंचायत समिति अहेरी) उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री सालय्या कंबलवार (ग्राम पंचायत सदस्य, देवलमारी), कुमारी एम. ए. धुर्वे (ग्राम पंचायत अधिकारी), श्री संतोषवार साहेब (कृषि विस्तार अधिकारी, पंचायत समिति अहेरी), सरोदे मैडम (पाणलोट क्षेत्र विकास संस्था अधिकारी) तथा ढोर्लीकर साहेब सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान ढोर्लीकर साहेब ने मार्गदर्शन प्रदान किया और गणेश चव्हाण साहेब ने संबंधित विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
इस मौके पर सरपंच साहेब और ग्राम पंचायत सदस्य सालय्या कंबलवार ने ग्राम के विभिन्न प्रश्नों को प्रस्तुत किया, जिन पर चव्हाण साहेब और ढोर्लीकर साहेब ने समाधानकारी उत्तर दिए।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कर्मचारी कमलाकर गद्देपाकवार, निलेश गुंडावार, राकेश कुर्री सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : संजय यमसलवार 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.