देचालीपेठा पुलिस स्टेशन की ओर से समाजमिलन की दिवाली धूमधाम से मनाई गई
गडचिरोली : गडचिरोली जिले के अहेरी तहसील अंतर्गत स्थित देचालीपेठा पुलिस स्टेशन की ओर से समाज में एकता, भाईचारा और मानवीय संवेदनाओं का संदेश देते हुए दिवाली का पर्व विशेष रूप से मनाया गया।
इस पहल के तहत पुलिस दल ने अपने कार्यक्षेत्र के तोडका और बिराडघाट गांवों का दौरा किया तथा ग्रामवासियों के साथ मिलकर दिवाली का त्योहार सादगी और आपसी प्रेम के साथ मनाया।
यह क्षेत्र मुख्यतः आदिवासी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों का है। इन ग्रामीणों के साथ मिलकर दिवाली मनाकर पुलिस ने समाज में समरसता, सद्भाव और जनविश्वास का अनोखा उदाहरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों और जवानों ने बच्चों को बिस्किट, वहीं महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को कपड़े वितरित किए। इस पहल से ग्रामीणों के चेहरों पर खुशियों की मुस्कान और उल्लास झलक उठा। दिवाली का यह प्रकाश सिर्फ घरों में नहीं, बल्कि लोगों के दिलों में भी जगमगा उठा।
इस अवसर पर पुलिस कर्मियों ने ग्रामवासियों से संवाद साधते हुए कहा कि —“पुलिस आपके लिए सदैव तत्पर है।”
उन्होंने नागरिकों से आपसी सौहार्द, भाईचारा और शांति बनाए रखने का आवाहन भी किया।
ग्रामवासियों ने देचालीपेठा पुलिस स्टेशन के इस समाजसेवी कदम का दिल से स्वागत किया और पुलिस विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस और जनता के बीच का यह स्नेहबंधन ही असली ताकत है, जो समाज में सुरक्षा और विश्वास का वातावरण बनाता है।
इस कार्यक्रम में प्रभारी अधिकारी PSI पवन बंडे, PSI दिनेश राऊत, CRPF के PI शिव कुमार, तथा सभी पुलिस कर्मचारी और CRPF के जवानों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। वास्तव में यह रही सच्ची “समाजरक्षक दिवाली” — जो लोगों के दिलों में उजाला, विश्वास और मानवता का दीप जलाने वाली दिवाली बनी।
रिपोर्टर : संजय यमसलवार
No Previous Comments found.