राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 63 पर ट्रक पलटा,जनहानि नहीं – सड़क की खस्ता हालत से नागरिकों में आक्रोश

गडचिरोली - सिरोंचा दक्षिण गडचिरोली जिले के सिरोंचा तहसील से होकर गुजरने वाला निजामाबाद–जगदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 63 आज बदहाली की हालत में पहुँच चुका है। शुक्रवार को इसी मार्ग पर सोमनपल्ली के पास एक ट्रक  CG 07 BG 5385 पलट गया, हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। स्थानीय नागरिकों और वाहन चालकों का कहना है कि यह मार्ग अब यात्रियों के लिए "रास्ते पर गड्ढे हैं या गड्ढों में रास्ता" जैसी स्थिति में पहुँच गया है। सड़क की दयनीय हालत करीब एक दशक पहले भारी खर्च कर इस राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया गया था, लेकिन उसके बाद से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इसके रख-रखाव और मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया। परिणामस्वरूप सड़क पर डामर की परत उखड़ चुकी है और जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं। भारी वाहनों से और बिगड़ी स्थिति सिरोंचा मुख्यालय से सटे इस राजमार्ग से रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं, जिनमें 40 से 50 टन तक वजन ढोने वाले ट्रक, कंटेनर और मालवाहक गाड़ियाँ शामिल हैं। इन भारी वाहनों की वजह से सड़क की हालत और भी ज्यादा खराब हो गई है। दुर्घटनाओं में वृद्धि पिछले कुछ महीनों से इस मार्ग पर दुर्घटनाओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। चारपहिया वाहन चालकों को गड्ढों से बचते-बचते कई बार हादसों का सामना करना पड़ता है। नागरिकों का कहना है कि यात्रा करना अब उनके लिए जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है। नागरिकों में आक्रोश लंबे समय से सड़क की मरम्मत न होने के कारण क्षेत्रवासियों में तीव्र नाराज़गी है। उनका आरोप है कि बार-बार शिकायत के बावजूद संबंधित विभाग और प्राधिकरण इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। नागरिकों ने प्रशासन से तत्काल इस राजमार्ग की मरम्मत करवाने और स्थायी समाधान लाने की मांग की है।


रिपोर्टर - चंद्रशेखर पुलगम 
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.