सचिवालय में अब प्लास्टिक की जगह कांच की बोतलों में मिलेगा पीने का पानी

गांधीनगर - सचिवालय में अब प्लास्टिक की जगह कांच की बोतलों में मिलेगा पीने का पानी! मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल ने वन-पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मुलुभाई बेरा, राज्य मंत्री श्री मुकेशभाई पटेल और श्री भीखूसिंहजी परमार की उपस्थिति में नए सचिवालय ब्लॉक क्रमांक 13 के भूतल पर “सखी नीर” प्लांट का उद्घाटन किया माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी के नेट जीरो संकल्प को साकार करने की प्रतिबद्धता के साथ सचिवालय परिसर में “सखी नीर” प्लांट चालू हो गया है.
संवाददाता - अमित पटेल
No Previous Comments found.