गरियाबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई — अंतरराज्यीय चोरी गिरोह का भंडाफोड़ 6 आरोपी गिरफ्तार, 27 लाख से अधिक का माल जब्त

गरियाबंद : पुलिस ने अंतरराज्यीय चोरी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 96 मोबाइल फोन, सोना-चांदी के आभूषण, मूर्तियां, नकदी और दो वाहन सहित कुल ₹27,42,520 का माल बरामद किया है। वहीं गिरोह का एक मुख्य आरोपी दीप ऊर्फ ध्रुवा मिश्रा फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है।

मामला इस प्रकार है —
थाना अमलीपदर क्षेत्र के ग्राम रेहगांव से 14 अक्टूबर की रात 73 नग मोबाइल फोन और अन्य सामान चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक विकास पाटले के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जांच के दौरान पुलिस ने संदिग्ध सूरज वारिक पिता भुनेश्वर वारिक (21 वर्ष), निवासी बरिगुड़ा, थाना चांदाहांडी जिला नवरंगपुर (उड़ीसा) को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पूछताछ में सूरज ने अपने साथियों भुनेश्वर वारिक (42 वर्ष), हिंगाराम नेताम (22 वर्ष), भुनेश नेताम (20 वर्ष), देवसिंह राजू (22 वर्ष) व प्रीति मिश्री (33 वर्ष), निवासी परसदा थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से

96 नग मोबाइल फोन (कीमत ₹12,10,400)

43.4 ग्राम सोने के आभूषण (₹5,16,000)

2.109 किलो चांदी व मूर्तियां (₹3,29,120)

नकदी ₹57,000

कुल बरामदगी ₹21,12,520

इसके अलावा घटना में प्रयुक्त मारुति ब्रेजा कार (₹6,00,000) व हीरो पैशन प्रो बाइक (₹30,000) जब्त की गई।


फरार आरोपी
दीप ऊर्फ ध्रुवा मिश्री पिता प्रफुल्ल मिश्री (37 वर्ष) निवासी परसदा, थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।

पुलिस ने बताया कि गिरोह उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में सक्रिय था और चोरी किए गए मोबाइल व जेवरात रायपुर में बेचने की फिराक में था। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। फरार आरोपी दीप मिश्री की तलाश जारी है।

पुलिस अधीक्षक गरियाबंद ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि—
"अंतरराज्यीय चोरी गिरोह का पर्दाफाश जिले की बड़ी सफलता है। आरोपियों द्वारा चोरी की संपत्ति से अर्जित संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।"

रिपोर्टर : मनोज 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.