गरियाबंद में ‘अनुज नाइट’ का जबरदस्त जलवा,ससुराल गेंदा फूल’ और ‘आरुग हे कलसा’ पर थिरका हजारो का हुजूम
गरियाबंद : दीपावली उत्सव समिति, गरियाबंद के तत्वाधान में 22 नवंबर की रात गांधी मैदान ने ऐसा नज़ारा देखा जो वर्षों तक याद रखा जाएगा। “पद्मश्री अनुज शर्मा नाइट” के मंच पर जैसे ही छत्तीसगढ़ी लोकसंगीत के सुपरस्टार अनुज शर्मा उतरे, दस हजार से ज्यादा दर्शकों का हुजूम तालियों और जयकारों से गूंज उठा। पूरा मैदान मानो एक विशाल मेला बन गया था, जहां दूर-दूर से आए लोग अपने प्रिय कलाकार की एक झलक पाने को बेताब नज़र आए।
ससुराल गेंदा फूल’, ‘आरुग हे कलसा’, और एक से बढ़कर एक सुपरहिट गीतों पर दर्शक देर रात तक झूमते रहे। अनुज शर्मा का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला—श्रोता बोले, “गरियाबंद ने इतने बड़े कार्यक्रम की कभी कल्पना नहीं की थी, यह रात यादगार बन गई।”
24 साल पुरानी यादों से भरा मंच, अनुज का भावुक संबोधन,राजू भाचा के हाथो का खाना और फेमस का पान
कार्यक्रम के दौरान अनुज शर्मा ने अपनी यादें ताज़ा करते हुए कहा कि लगभग 24 वर्ष पहले वे अपनी दूसरी फिल्म “मया दे दे मया ले ले” की शूटिंग के दौरान गरियाबंद में रूके थे। उन्होंने रेस्ट हाउस, स्थानीय लोगों के साथ बिताए पल और राजू भाचा के हाथों का खाना याद करते हुए मुस्कुराए।bउन्होंने गरियाबंद के फेमस पान को भी अपने गीतों में पिरोकर दर्शकों का दिल जीत लिया।
अनुज ने भावुक होकर कहा—
“आज ऐसा लगा जैसे मैं अपने परिवार के बीच कार्यक्रम कर रहा हूं। आने में थोड़ी देरी हुई, लेकिन ऐसा जनसैलाब देखकर लगा कि अपने लोग ही किसी अपने का इंतजार कर सकते हैं। आपका प्यार ही मेरी ऊर्जा है। मैं दिल से धन्यवाद देता हूं दीपावली उत्सव समिति को, जिन्होंने इतना भव्य मंच और शानदार व्यवस्था बनायी। 400 किमी सड़क और हवाई सफर की थकान आपके उत्साह ने पल में मिटा दी। मैं अपने पूरे परिवार के साथ आया हूं, और आप सब भी मेरा परिवार हो।”
समिति ने कहा—‘गरियाबंद की संस्कृति का अद्भुत प्रदर्शन’
दीपावली उत्सव समिति ने कहा कि कलाकार और दर्शकों के भावनात्मक जुड़ाव ने कार्यक्रम को बेहद पारिवारिक और यादगार बना दिया। समिति ने दर्शकों को धन्यवाद देते हुए कहा, “आने वाले वर्षों में इससे भी बेहतर कार्यक्रम गरियाबंद की इस पावन धरती पर लाएंगे।”
चाक-चौबंद सुरक्षा, थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव की टीम सतर्क
पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही।
थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव और उनकी टीम कार्यक्रम स्थल पर लगातार मौजूद रही, जिसके चलते आयोजन बिना किसी बाधा के शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ।
आयोजन समिति का सक्रिय नेतृत्व
अनुज नाइट के सफल आयोजन में इन सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा—
लीलाराम सिन्हा, गफ्फू मेमन, तामेश्वर सोनी, प्रकाश रोहरा, अजय दासवानी , विकाश पारख , शेषनारायण देवांगन, युगल शर्मा, टायसन सिन्हा, अंकित भंडारी, पंकज सिन्हा, रिक्की गुप्ता, लव पांडे, रवि चंद्राकार, केशू सिन्हा, हिमांशु गुप्ता, आशु कंसारी, कोमल साहू, भानु राजपूत, निखिल बखारिया, दीप सिन्हा, अमित बखारिया , प्रकाश सोनी , नरेंद्र साहु (अंकित टाइल्स), रेमत देवांगन, नरेन्द्र साहू, मोनू सिन्हा, पप्पू सिन्हा, तरुण देवांगन, महेश देवांगन, विवेक साहू, जय जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, आदित्य यादव, दिनेश राजपुरोहित सृजन गुप्ता, सूरज सिन्हा, अनुराग केला, क्षितिज गुप्ता।
रिपोर्टर : मनोज गोस्वामी


No Previous Comments found.