गंगा में स्नान करने गईं तीन डूबी, चार को मल्लाह ने खींचकर बचाया

गाजीपुर : सुबह का सन्नाटा, गंगा किनारे उगते सूरज की लालिमा और स्नान करती मासूम हंसी… तभी गंगा की लहरों ने निगल लिया तीन ज़िंदगियां। करंडा थाना क्षेत्र के अमवां घाट पर सुबह लगभग छह गंगा में स्नान कर रही थीं। अचानक गहराई में फिसलने से अफरा-तफरी मच गई। चीख-पुकार के बीच तीन युवतियां लहरों में समा गईं जबकि चार को स्थानीय मल्लाह बलिराम चौधरी ने अपनी जान जोखिम में डालकर खींचकर बाहर निकाला। डूबी हुई युवतियां पूनम (19) पुत्री रामबचन यादव, रोली (16) पुत्री राजदेव यादव और खुशी (12) पुत्री बब्लू यादव, तीनों निवासी रामजनपुर के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू कर दी। घाट पर मातम पसरा है, परिजन बेहाल हैं, कोई बेटी को पुकार रहा है तो कोई लहरों में टकटकी लगाए खड़ा है। गांव की गलियों में मातम का सन्नाटा पसरा हुआ है। सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचकर एनडीआरएफ को सूचित कर दिया।

रिपोर्टर : हसन 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.