पटाखे नहीं,दीप जलाएँ-पर्यावरण बचाएँ-अजय यादव,देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण के साथ मनाया गया दीपावली उत्सव

गाजीपुर : लालसा इंटरनेशनल स्कूल में आज दीपावली का उत्सव देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। छात्रों ने स्वतंत्रता सेनानियों, महापुरुषों के सम्मान में रंगोली बनाई और दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रबंधक अजय यादव ने सभी को “इको-फ्रेंडली दीपावली” माननी की अपील करतें हुए सभी से “पटाखे नहीं, दीप जलाएँ – पर्यावरण बचाएँ” का संकल्प लिया।
नर्सरी से यू.के.जी. के नन्हे बच्चों ने शिक्षिकाओं की सहायता से मिट्टी के दीये बनाए और सुंदर चित्रकारी कर अपनी सृजनात्मकता दिखाई। विद्यालय के प्रबंधक श्री अजय यादव और प्रधानाचार्य महेश मिश्रा ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और उनकी मेहनत की सराहना की।
अंत में प्रबंधक श्री अजय यादव ने सभी शिक्षकों और स्टाफ को मिठाई व उपहार वितरित कर दीपावली की शुभकामनाएँ दीं। पूरे विद्यालय परिसर में उत्साह, सौहार्द और सकारात्मक ऊर्जा का वातावरण रहा।
रिपोर्टर : हसन
No Previous Comments found.