ऑल ड्राईवर संघ 4 अक्तूबर को गांवॉ हटिया मैदान में करेगा मिलन समारोह

गिरिडीह - ऑल इंडिया ड्राईवर संघ के गिरिडीह जिले के सदस्यओ  ने गांवॉ हटिया मैदान में मिलन समारोह आयोजित किया है ऑल इंडिया ड्राईवर संघ के झारखंड प्रदेश सचिव दिलीप यादव ने बताया कि हमारे ड्राईवर संघ से जुड़ने के लिए सभी ड्राईवर भाइयों का स्वागत है इस संघ से जुडकर हम सभी लोग अपने सदस्यों के साथ अपने क्षेत्र के लोगों को हर संभव सहयोग करेंगे इसके लिए ऑल इंडिया ड्राईवर संघ ने गिरिडीह जिले के गांवॉ प्रखंड अंतर्गत हटिया मैदान में मिलन समारोह का आयोजन किया है साथ ही उन्होंने सभी ड्राईवर भाइयों से अपील किया कि इस संघ से जुड़े और इस जनमानस उत्थान के लिए सहयोग करें! साथ ही कहा कि इस संघ से किसी भी जाति समुदाय के लोग जुड़ सकते हैं ये कोई राजनीतिक दल नहीं है ये एक  विचारधारा है जिसमें जुड़ने के लिए सभी ड्राईवर भाई स्वतंत्र है! आपको बताते चलें कि इस संघ के माध्यम से पहले भी गरीब परिवार के सदस्यों में किसी भी शादी विवाह, श्राद्ध कार्यक्रम के लिए सहयोग राशि दिया जाता रहा है इसलिए आप सभी ड्राईवर बंधु इस संगठन से जुड़े और मानवता को बढावा देने में सहयोग करें !आज तीन अक्तूबर को इसके प्रचार प्रसार के लिए बैनर के साथ क्षेत्र भ्रमण का कार्यक्रम भी किया गया। इस कार्यक्रम में ऑल ड्राईवर संघ के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अवतार जी झारखंड प्रदेश सचिव दिलीप जी जिला अध्यक्ष अंसारी जी प्रखंड अध्यक्ष अनिल जी के साथ तमाम ड्राईवर संघ के कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

रिपोर्टर - सचिन सिंह 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.