वृहद मृदा नमूना संकलन अभियान" का आयोजन केवीके मनकापुर एवं किसानों के खेतों में सफलतापूर्वक सम्पन्न

गोंडा : कृषि विज्ञान केंद्र, मनकापुर (गोंडा) द्वारा आज 05 मई 2025 को"वृहद मृदा नमूना संकलन अभियान" के अंतर्गत मृदा नमूना एकत्रीकरण का कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। इस अभियान के तहत केवीके के प्रदर्शन क्षेत्र के साथ-साथ 10 चयनित किसानों के खेतों से मृदा के नमूने एकत्रित किए गए। अभियान का उद्देश्य मृदा स्वास्थ्य परीक्षण के आधार पर संतुलित पोषक तत्व प्रबंधन को बढ़ावा देना एवं फसलों की उत्पादन क्षमता में सुधार लाना है। इस अवसर पर डॉ. हनुमान प्रसाद, डॉ. अजीत सिंह वत्स, डॉ. डी.के. श्रीवास्तव एवं डॉ. ज्ञानदीप गुप्ता सहित वैज्ञानिकों की सक्रिय भागीदारी रही। उन्होंने मृदा नमूना संकलन कार्य में मार्गदर्शन प्रदान किया तथा किसानों को मृदा स्वास्थ्य परीक्षण के महत्व के विषय में जानकारी दी। यह अभियान किसानों को मृदा परीक्षण आधारित उर्वरक प्रबंधन को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा तथा दीर्घकालिक रूप से मृदा की उर्वरता बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगा।
रिपोर्टर : बी के ओझा
No Previous Comments found.