शिव पुराण कथा में 12 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन होता है-रवि शंकर महराज

गोन्डा : श्री महापुराण कथा को लेकर गोंडा नगर में श्री पार्थिव पूजन सेवा समिति द्वारा आयोजित  पंचवटी श्री सीताराम आश्रम रिसिया  शाखा गोंडा के तत्वाधान में  सवा लाख पार्थिव पूजन रुद्राभिषेक एवं शिव महापुराण कथा बड़गांव पुलिस चौकी के पास स्थित शारदा मैरिज लान में आयोजित अंतिम  दिन बुधवार  को प्रातः 6 बजे से पार्थिव पूजन रुद्राभिषेक  दूथ, गन्ने और कुश मिश्रित जल से हुआ यह रुद्राभिषेक रोग निवृत्ति के लिए माना जाता है। उसके बाद हवन पूजन सभी भक्तों ने बारी बारी किया। उसके बाद पूर्णाहुति हुई फिर आरती हुआ उसके प्रसाद वितरण हुआ।पार्थिव पूजन के समय समय  तमाम भक्तगण मौजूद रहे। मंगलवार को सांयकाल अंतिम दिवस की कथा में श्री रविशंकर जी महाराज गुरु भाई जी ने 12 ज्योतिर्लिंगों का वर्णन कथा के माध्यम से किया।कथा को सुनकर भक्तों का हृदय मंत्र मुग्ध हो गया। भजन गायिका बंकू सिस्टर्स के सुंदर-सुंदर भजनों पर लोग खूब झूमे।कथा स्थल पर उज्जैन से आईं महाकाल की विराट झांकी सजी हुई थीं। कथा में मुख्य यजमान श्रीमती आरती सोनी एवं संतोष सोनी रहे। कथा के दौरान बीच-बीच में भगवान भोलेनाथ की  भजनों की अमृत वर्षा हुई। कथा में साज सज्जा और कोरस पर शिवा पंडित और राघव पंडित ग्रुप रहा। कथा समाप्ति पर आरती हुई उसके बाद प्रसाद वितरण होगा।
 

कथा के दौरान संदीप मेहरोत्रा, शिव शंकर सोनी,रवि सोनी,अमित सोनी,संजय रस्तोगी, राजेश कुमार जायसवाल,दीपक मराठा,गोविंदा महराज,देवेंद्र सोनी,आयूष सोनी , दिलीप मिश्रा,माया सोनी,कनक लता सोनी, निहारिका रस्तोगी, वन्दना रस्तोगी,आशा रस्तोगी,आंचल सोनी, सोनिया रस्तोगी, सुनीता जायसवाल, साक्षी जायसवाल,मानसी जायसवाल,ममता सोनी, रंजना सोनी सहित तमाम  श्रोतागण मौजूद रहे।

रिपोर्टर :  राजेश कुमार जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.