विशाल अन्नकूट भोग का आयोजन बिभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा किया गया

गोंडा : हिन्दू हृदय सम्राट धर्म प्रचारक नूरामल आजाद के नाम से प्रसिद्ध नूरामल मंदिर के पुजारी श्री रामनाथ जी व व्यवस्थापक संतोष आजाद ने बताया कि मंदिर में सामाजिक समरसता के उद्देश्य से विगत करीब पचास वर्षों की परम्परानुसार भव्य अन्नकूट भोग का लंगर मंदिर प्रबंधक की ओर से प्रांगण में अयोजिय किया गया l इस अवसर पर देवीपाटन मंडल से बाबा के अनुयायियों समेत सभी वर्गों के हजारों भक्तों ने प्रसाद पाकर स्वयं को तृप्त किया l मंदिर के महिला मंडल की प्रमुख ज्योति अग्रवाल आजाद ने बताया कि भंडारे में महिला मंडल का अथक सहयोग रहा l इसी प्रकार रानी बाजार स्थित श्री रामजानकी मारवाड़ी धर्मशाला में श्री रामजानकी धर्मादा समिति ,अग्रवाल नवयुवक संघ और मारवाड़ी युवा मंच के सहयोग से विशाल परंपरागत अन्नकूट भोग का आयोजन हुआ l ये जानकारी देते हुये धर्मशाला के व्यवस्थापक संजय अग्रवाल ने बताया कि राजस्थानी व्यंजन बाजरा मूंग का मिश्रण ,कढ़ी चावल पूड़ी मिक्स सब्जी व अन्य व्यंजनों का भोग मां अन्नपूर्णा को लगाकर हजारों की संख्या में भक्तों को परोसा गया l उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सहयोगी समितियों ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया l जबकि नगर मारवाड़ी संघ ने ठठेरी बाजार स्थित कुंज बिहारी राधा कृष्ण मंदिर पर भव्य अन्नकूट का आयोजन किया l इस भंडारे में सर्व समाज के लोगों ने भोग ग्रहण किया l

रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.