अभि फिटनेस जिम ने आर्म वेरेसलिंग चैंपियनशिप का किया आयोजन

गोरखपुर। नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उनवल स्थित अभि फिटनेस जिम ने आर्म वेरेसलिंग (पंजा लड़ाना) चैंपियनशिप का किया आयोजन।
इस आयोजन में जिले, और क्षेत्र के बाड़ी बिल्डर और जिम से संबंधित खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपने अपने दमखम का प्रतिभा लोगो को दिखाया।
उनवल नई बाजार में आयोजित इस चैंपियनशिप में 42 से 49 केजी भार में प्रतिभागी विजेता क्रमश प्रथम द्वितीय व तृतीय सातविक, कृष्णा, मुकेश राजभर 50- 57 केजी भार में ऋषभ, प्रिंस, सचिन 58 से 64 केजी भार में मोहम्मद फहद, आकाश यादव, शुभम चौहान 65 से 72 केजी भार में मोहम्मद फहद, सार्थक पांडेय, रंजीत 72 से 80 केजी भार में विशेन कुमार, दिव्यांशु दुबे 80 से 95 केजी भार में फरहान अंसारी, सूर्यांश दुबे, आशुतोष महाराजगंज ने अपने मुकाबले में शानदार जीत हासिल करते हुए सील्ड और नकद पुरस्कार पर अपना कब्जा जमाया।
उक्त प्रतियोगिता शुरू होने से पहले आए हुए मुख्य अतिथियो को माला पहनाकर कमेटी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
इस चैंपियनशिप के मुख्य आयोजक अभिषेक राजभर निर्णायक की भूमिका में गौरव विश्वकर्मा व सहयोगी राजकमल श्यामपाल, गोलू ,अंकित, राजकुमार, मुकेश, समीर, शुभम, विघ्नेश , हरिओम, दीपेश और रोशन रहे।
रिपोर्टर: कृष्ण मोहन सैनी
No Previous Comments found.