अज्ञात वाहन की टक्कर से जिला पंचायत सदस्य के पति की मौत

गोरखपुर : तहसील क्षेत्र के गड़ैना गांव से होकर गुजरी लिंक एक्सप्रेस वे के सर्विस रोड पर बुधवार देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से क्षेत्र की मशहूर नृत्यांगना एवं जिला पंचायत सदस्य रजनी देव के पति राजकुमार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को जानकारी देने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना बांसगांव थाना क्षेत्र के हरनहीं चौकी अंतर्गत बताई जा रही है।

 बताते चलें कि मूल रूप से घोड़सारी तहसील खजनी निवासी स्व. राजकुमार की पहली पत्नी से दो बेटियां और एक बेटा है, दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। दूसरी शादी कोर्ट मैरिज खजनी वार्ड संख्या 32 की जिला पंचायत सदस्य रजनी देवी से की थी और अपने परिवार से अलग रजनी के साथ ही रहते थे। अनुमान है कि राजकुमार रात 11 के आसपास बाइक से पैतृक गांव घोड़सारी जा रहे थे या लौट रहे थे। जैसे से गड़ैना के पास पहुंचे कि अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। घटना बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। उधर से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और जुटी भीड़ ने घायल कि शिनाख्त राजकुमार पत्नी नृत्यांगना रजनी देवी जिला पंचायत सदस्य के रूप में की। लोग अस्पताल ले जाने की व्यवस्था कर ही रहे थे कि गंभीर रूप घायल की सांसें थम गयी। इस संबंध में हरनहीं चौकी इंचार्ज सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि घटनास्थल से टाटा वाहन के कुछ साक्ष्य मिले हैं अंदाजा लगाया जा रहा है कि टाटा मोटर्स के किसी चार पहिया वाहन की चपेट में आने से हादसा हुआ है।


रिपोर्टर :  कृष्णमोहन सैनी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.