मानव कल्याण ट्रस्ट "ममता मंदिर" के मूक-बधिर बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल बधिर चैंपियनशिप-2025 में 14 पदक जीते

नवसारी : नवसारी जिले के मूक-बधिर बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर एक अनूठी उपलब्धि हासिल की 11 स्वर्ण और 03 रजत पदक, कुल 14 पदक जीतकर सांस्कृतिक नगरी नवसारी और विद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया अखिल भारतीय बधिर क्रीड़ा परिषद द्वारा 10वीं राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 29-08-2025 से 01-09-2025 तक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नाडियाड में किया गया। इस प्रतियोगिता में भारत भर के 14 राज्यों के कुल 350 छात्रों ने भाग लिया। इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में नवसारी जिले के स्वर्गीय श्री महेशभाई कोठारी की संस्था मानव कल्याण ट्रस्ट "ममता मंदिर" के कुल 15 मूक-बधिर विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें 16 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं ने -03 स्वर्ण पदक, 18 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं ने -03 स्वर्ण पदक, 18 वर्ष से अधिक आयु की बालिकाओं ने -02 स्वर्ण पदक, 16 वर्ष से कम आयु के बालकों ने -03 स्वर्ण पदक, 18 वर्ष से कम आयु के बालकों ने -03 रजत पदक प्राप्त किए। इस प्रकार कुल 11 स्वर्ण और 03 रजत पदक प्राप्त हुए, कुल -14 पदक प्राप्त हुए, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर एक अनूठी उपलब्धि प्राप्त की और सांस्कृतिक नगरी नवसारी और विद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया। विजेता खिलाड़ियों का मार्गदर्शन विद्यालय के विपुलभाई पटेल, कामिनीबेन राठौड़, प्रकृतिबेन टंडेल और प्रधानाचार्य दीपकभाई टंडेल ने किया, जो मैदान पर उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। संस्था के ट्रस्टियों और "ममता मंदिर" परिवार सहित समस्त नवसारी वासियों ने बच्चों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
संवाददाता : तारमोहम्मद मेमन
No Previous Comments found.