सड़क पर घूम रहे युवक को आधा दर्जन दबंगों ने पीटा

हमीरपुर : राठ कस्बे के कुर्रा रोड इलाके में सड़क पर घूम रहे एक युवक को आधा दर्जन दबंगों ने बिना वजह गाली-गलौज करते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद पीड़ित युवक ने राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर आरोपी युवकों के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है। राठ कस्बे के फरसौलियाना इलाके के निवासी युवक विकास पुत्र चंद्रशेखर ने आज मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे राठ कोतवाली में घटना के लिखित तहरीर देकर बताया कि कल सोमवार की शाम करीब 6:00 बजे वह वह नगर के कुर्रा रोड इलाके में घूम रहा था। तभी उसी दौरान आधा दर्जन दबंग युवकों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी तथा उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। घटना के बाद उसने आज राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
रिपोर्टर : मोहम्मद राजा खान
No Previous Comments found.