ग्राम प्रधान के सौतेले व्यवहार का दंश झेल रहा प्राचीन दुर्गा माता मंदिर

हरदोई : ब्लॉक कछौना के ग्राम त्यौरी में प्राचीन माता दुर्गा जी का मंदिर गांव के उत्तर दिशा में गांव से करीब लगभग 500 मीटर की दूरी पर बना हुआ है वहां पर नवरात्रि में पूजा अर्चना मेला मुंडन संस्कार इत्यादि होते हैं जहां पर आने-जाने के लिए चकमार्ग है कई बार लिखित सूचना गांव के महादेव मंदिर से मंदिर तक रास्ता निर्माण को लेकर संबंधित अधिकारियों व ग्राम सचिव को दी जा चुकी है जिस पर गांव के प्रधान व अधिकारी कोई भी ध्यान नहीं दे रहे हैं ।
रिपोर्टर : अनुराग सिंह
No Previous Comments found.