कई वर्षों से शारदा नहर लखनऊ ब्रांच कलौली पुलिया की टूटी रेलिंग और गहरा गड्डा, राहगीरों के साथ कभी भी हो सकता बड़ा हादसा

हरदोई : कछौना- विभागीय अधिकारियों की अनदेखी व आम जनमानस में जागरूकता की कमी के चलते छोटी-छोटी जन समस्याएं बड़ी घटना का कारण बनती हैं, कोई घटना के बाद प्रशासन शुध लेता है। कछौना चौराहे से गौसगंज प्रमुख मार्ग है। इस मार्ग पर डबल नहर लखनऊ ब्रांच शारदा नहर की कलौली से पहले काफी पुरानी संकरी पुलिया है, जिस पुलिया की कई वर्षों से रेलिंग टूटी है, काफी क्षतिग्रस्त है, पास में एक गहरा गड्ढा हो गया है। जिससे काफी सड़क का हिस्सा मिट्टी कटान से नीचे से कट गया है। जिससे कभी भारी वाहन गुजरने से बड़ा हादसा हो सकता है। यह मार्ग निर्माण खण्ड दो बिलग्राम लोक निर्माण विभाग हरदोई के अंतर्गत आता है, यह प्रमुख मार्ग है। इस मार्ग पर कई इंटर कॉलेज, बेसिक स्कूल, डिग्री कॉलेज व कछौना व गौसगंज की प्रमुख बाजारें हैं। इस मार्ग से सैकड़ों ग्राम कलौली, नारायण देव, कन्हौआ, बबुरहा, ठगन पुरवा, कलौली, हरिचंदा पुरवा, मढिया, बालामऊ, बाण, पैरा, कुरसठ, बघौड़ा, गौसगंज आदि सैकड़ों ग्रामों के आम जनमानस का आवागमन रहता है। इस पर स्कूली वाहन, ट्रैक्टर, टेंपो, एंबुलेंस, भारी वाहन ट्रक/डंपर गुजरते हैं। यह पुलिया सिंचाई विभाग की है, दो नहरे गुजरती हैं, पुलिया काफी पुरानी है। रेलिंग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, पास में गहरे गड्ढे हो गए हैं। वहीं तीब्र मोड़ होने, रेलिंग टूटी होने के कारण आये दिन हादसे होते हैं। पुलिया की रेलिंग न होने के कारण कई बार वाहन सीधे नहर में चले जाते हैं। पुलिया संकरी होने, तीब्र मोड़, गहरे गड्ढे होने व दोनों तरफ झाड़ी होने के कारण हमेशा आवागमन जोखिम बना रहता है। इस ज्वलंत मुद्दे को स्थानीय नागरिकों ने क्षेत्रीय विधायक व सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल को अवगत कराया, दोनों जनप्रतिनिधियों ने पूरे मामले को जिला प्रशासन को अवगत कराया। क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने पूरे मामले को मुख्यमंत्री को अवगत कराया, प्रशासन ने शीघ्र मोड़, पुलिया संकरी व रेलिंग टूटी होने का सूचना पट लगा कर कर्तव्य की इति-श्री कर ली। संकरी पुलिया, रेलिंग टूटी होने, गहरे गड्ढे होने के कारण राहगीर हमेशा भयभीत रहते हैं। अवर अभियंता ने बताया मामला संज्ञान में है, शीघ्र समस्या का हल निराकरण किया जाएगा।
रिपोर्टर : अनुराग सिंह
No Previous Comments found.