कड़ाके की ठंड में MLC अशोक अग्रवाल ने बढ़ाया मदद का हाथ
हरदोई : कड़ाके की ठंड में MLC अशोक अग्रवाल ने बढ़ाया मदद का हाथ, सैकड़ों जरूरतमंदों को बांटे कंबल
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है। ऐसे में गरीब और असहाय लोगों के लिए रातें काटना मुश्किल हो रहा है। इसी मानवीय संवेदना को ध्यान में रखते हुए, आज हरदोई जिले के कछौना विकास खंड में एक भव्य कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।"
उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य (MLC) अशोक अग्रवाल खुद मौजूद रहे दैवीय आपदा राहत कार्यालय, तहसील संडीला के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों बुजुर्गों, विधवाओं और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को कंबल वितरित किए गए। MLC अशोक अग्रवाल ने एक-एक कर सभी जरूरतमंदों को कंबल ओढ़ाए और उनका हाल-चाल जाना।"
"यह कार्यक्रम कछौना के ब्लॉक सभागार में संपन्न हुआ। यह पहल 'नि:शुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम' के तहत की गई सभागार में भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे, जिनके चेहरों पर कंबल पाकर एक सुकून भरी मुस्कान देखी गई। स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में यह सुनिश्चित किया गया कि सहायता सीधे वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचे।"
इस अवसर पर MLC अशोक अग्रवाल ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार का संकल्प है कि ठंड के मौसम में कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए और न ही किसी को अभाव का सामना करना पड़े। उन्होंने प्रशासन को भी निर्देश दिए कि पात्र व्यक्तियों की पहचान कर उन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाया जाए।"
"निश्चित रूप से, कड़ाके की इस ठंड में यह कंबल इन गरीब परिवारों के लिए एक बड़ी राहत बनकर आए हैं। कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष मयंक सिंह मंडल महामंत्री अजय बाजपेई साथ ही संडीला से नायब तहसीलदार सहित सभी कानूनगो और दर्जनों लेखपाल उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर : अनुराग सिंह

No Previous Comments found.