पुलिस अधीक्षक हाथरस निपुण अग्रवाल द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के सौजन्य से आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम

हाथरस : पुलिस अधीक्षक हाथरस निपुण अग्रवाल द्वारा भारतीय स्टेट बैंक के सौजन्य से आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में रिजर्व पुलिस लाइन्स हाथरस में पहुंचकर वृक्षारोपण किया गया | इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स हाथरस में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, राजीव कुमार उप महाप्रबन्धक एसबीआई आगरा परिक्षेत्र, जयप्रकाश सहायक महाप्रबंधक एसबीआई क्षेत्रीय कार्यालय 4 हाथरस, प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार, राजेश महाराज एसबीआई प्रबन्धक मुख्य शाखा हाथरस आदि अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे । पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा पर्यावरण/ वृक्षारोपण की महत्ता के बारे में समझाते हुए बताया कि मानवता की रक्षा के लिए वृक्ष/ पेड़-पौधे बहुत जरूरी हैं, तथा हम ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर अपने पर्यावरण/ परिवेश को स्वच्छ व सुन्दर बना सकते हैं । हम सबको अपने आस-पास न केवल अधिक से अधिक पेड-पौधे लगाने चाहिए बल्कि वृक्षारोपण के उपरान्त उनकी देखभाल/सुरक्षा भी करनी चाहिए । पर्यावरण को बचाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है तथा हम सभी को भविष्य के दृष्टिगत इस जिम्मेदारी का पूर्ण रूप से निर्वहन करना चाहिए । प्रकृति के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण/रवैये को लेकर एवं प्लास्टिक/ शीशा आदि जैसे वातावरण के लिए खतरनाक पदार्थों का उपयोग बंद करने के लिये जागरूक करते हुए सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर वृक्षारोपण के इस अभियान को सफल बनाने की अपील की गयी।
रिपोर्टर : आनन्द सिसोदिया
No Previous Comments found.