उपायुक्त के जनता दरबार में गूंजीं समस्याएं, त्वरित समाधान के निर्देश

हजारीबाग : समाहरणालय सभागार में मंगलवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त नैन्सी सहाय ने आमजनों की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान विभिन्न प्रखंडों से आए फरियादियों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन सौंपे।
जनता दरबार में पीडीएस दुकान, मारपीट, आवास योजना, दाखिल-खारिज, पेंशन, भूमि अतिक्रमण, दिव्यांगता साइकिल, सरकारी योजनाओं से वंचित होने जैसी कई समस्याएं सामने आईं। उपायुक्त ने सभी आवेदनों पर गंभीरता से विचार करते हुए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
दिव्यांगता पेंशन, आवास, राशन और अन्य मांगें
कोलघट्टी सदर की जीनत खातुन ने अपनी दिव्यांगता पेंशन कई महीनों से रुके होने की शिकायत की, जिस पर उपायुक्त ने सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी को तत्काल समाधान करने का निर्देश दिया।
चुटियारो के संतोष कुमार ने जनवितरण प्रणाली (PDS) की बंद दुकान को फिर से चालू करने की मांग की।
रुकसाना खातुन, कटकमदाग ने घर में घुसकर मारपीट करने वाले पर कार्रवाई की गुहार लगाई।
प्रभु रविदास, टाटीझरिया ने आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की।
राजू पासवान, चौपारण ने दाखिल-खारिज से जुड़ी समस्या को रखा।
जगतपाल महतो, बड़कागांव ने जमीन की खसरा-रसीद ऑनलाइन दर्ज कराने की मांग की।
अजय कुमार वर्णवाल, चलकुशा ने बैटरी साइकिल उपलब्ध कराने की अपील की।
पम्मी कुमारी ने सरकारी स्टांप बिक्री के लिए स्थान मुहैया कराने की मांग की।
शुभम कुमार खंडेलवाल, सदर ने भूमि पर अवैध कब्जा हटाने की शिकायत की।
रामचंद्र कुमार, केरेडारी ने बिट के अनुसार परीक्षा परिणाम निर्गत करने का अनुरोध किया।
उपायुक्त नैन्सी सहाय ने सभी आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजते हुए तत्काल जांच और त्वरित समाधान का निर्देश दिया। जनता दरबार में बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे, जिससे प्रशासन की योजनाओं के प्रति आम जनता की उम्मीदें साफ झलकीं।
रिपोर्टर : मुकेश सिंह
No Previous Comments found.